Australia playing XI vs India for 1st ODI: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी जिसका पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा। भारत वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम है जिसे हराना मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान तो नहीं होने वाला है।

कैमरन ग्रीन हुए टीम से बाहर

इस वनडे सीरीज में पैट कमिंस नहीं खेल रहे हैं जो इंजर्ड हैं तो वहीं इस सीरीज से ठीक पहल कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा और टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह टीम में मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है, लेकिन पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिले इसकी संभावना कम है।

मार्श और हेड कर सकते हैं पारी की शुरुआत

भारत के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत मिचेल मार्श के साथ ट्रेविस हेड कर सकते हैं। मार्श वनडे सीरीज में टीम के कप्तान भी हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर एलेक्स कैरी होंगे। जोश फिलिप को चौथे जबकि बेन द्वारशुइस पांचवें नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं। प्लेइंग इलेवन में इसके बाद हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस हो सकते हैं तो वहीं अंतिम ग्यारह में जेवियर बार्टलेट, मैट शॉर्ट और मिचेल ओवेन को जगह मिल सकती है।

भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत 19 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से होगी और इस मैच को लाइव आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इस मैच को आप ऑनलाइन JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस सीरीज के सभी तीनों मैच सुबह 9 बजे से ही खेले जाएंगे।

भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश फिलिप, बेन ड्वार्शिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैट शॉर्ट, मिचेल ओवेन।