India vs Australia WTC Final 2023 Day 5: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) को जीतकर इतिहास रच दिया। टीम वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप और डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने वाली पहली टीम बन गई। यानी उसके पास हर आईसीसी ट्रॉफी है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल हारी है। दूसरी ही बार यह मुकाबला खेला जा रहा था। साल 2021 में न्यूजीलैंड ने उसे हराया था लंदन के द ओवल स्टेडियम में मैच में रविवार को आखिरी दिन टीम इंडिया 234 पर ऑल आउट हो गई। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 280 रन की दरकार थी। टीम ने पहले ही सेशन में सातों विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 444 रन का टारगेट दिया था। रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और केएस भरत ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट फेंक दिया। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से 469 रन बनाए। टीम इंडिया पहली पारी में 296 और दूसरी पारी में 234 रन बनाकर ऑल आउट हुई।

Match Ended

ICC World Test Championship Final, 2023

Australia 
469(121.3)& 270/8dec

vs

India  
296(69.4)& 234(63.3)

Match Ended ( Day 5 – Final )
Australia beat India by 209 runs

Live Updates

India vs Australia WTC Final 2023 Day 5: टीम इंडिया लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल हारी।

17:10 (IST) 11 Jun 2023
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) को जीतकर इतिहास रच दिया। टीम वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप और डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने वाली पहली टीम बन गई। यानी उसके पास हर आईसीसी ट्रॉफी है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल हारी है। दूसरी ही बार यह मुकाबला खेला जा रहा था। आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के तौर पर गिरा। वह 1 रन बनाकर आउट हुए।

16:58 (IST) 11 Jun 2023
IND vs AUS Live: श्रीकर भरत 23 रन बनाकर आउट

श्रीकर भरत 23 रन बनाकर आउट। नाथन लियोन को विकेट मिला। टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 224 रन। जीत के लिए 220 रन की जरूरत। ऑस्ट्रेलिया इतिहास रचने से एक विकेट दूर।

16:50 (IST) 11 Jun 2023
IND vs AUS Live:उमेश यादव को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा

उमेश यादव को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 220 रन बनाए। जीत के लिए 224 रनों की दरकार। केएस भरत 23 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया जीत से 2 विकेट दूर।

16:38 (IST) 11 Jun 2023
IND vs AUS Live: शार्दुल ठाकुर आउट

टीम इंडिया हार के करीब पहुंच गई है। टीम ने 7 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 231 रनों की दरकार। नाथन लियोन ने शार्दुल ठाकुर को डक पर पवेलियन भेजा। श्रीकर भरत 17 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया इतिहास रचने से 3 विकेट दूर है। वह मैच जीतते ही हर आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन जाएगी।

16:29 (IST) 11 Jun 2023
IND vs AUS Live: मिचेल स्टार्क ने अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा

मिचेल स्टार्क ने अजिंक्य रहाणे को 46 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 212 रन। जीत के लिए 232 रन और चाहिए। श्रीकर भरत 16 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के 33 रन की साझेदारी टूटी।

16:21 (IST) 11 Jun 2023
IND vs AUS Live: टीम इंडिया को 238 रन और चाहिए

टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 206 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 238 रन और चाहिए। श्रीकर भरत 15 और अजिंक्य रहाणे 41 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 27 रन का साझेदारी हुई। मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन गेंदबाजी कर रहे हैं।

16:07 (IST) 11 Jun 2023
IND vs AUS Live: टीम इंडिया को जीत के लिए जीत के लिए 249 रन और चाहिए

टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 195 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 249 रन और चाहिए। श्रीकर भरत 14 और अजिंक्य रहाणे 31 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 16 रन का साझेदारी हुई। मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन गेंदबाजी कर रहे हैं।

15:35 (IST) 11 Jun 2023
IND vs AUS Live: विराट कोहली के बाद रविंद्र जडेजा बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे

स्कॉट बोलैंड ने टीम इंडिया को दो गेंद पर दो बड़े झटके दिए। विराट कोहली के बाद रविंद्र जडेजा बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। अजिंक्य रहाणे 30 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया 179 रन 5 विकेट पर। टीम इंडिया को जीत के लिए 265 रन चाहिए।

15:33 (IST) 11 Jun 2023
IND vs AUS Live: विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट

स्कॉट बोलैंड ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है। विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट। अजिंक्य रहाणे 30 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 86 रन की साझेदारी हुई। टीम इंडिया 179 रन 4 विकेट पर। टीम इंडिया को जीत के लिए 265 रन चाहिए।

15:22 (IST) 11 Jun 2023
IND vs AUS Live: टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 175 रन

डब्ल्यूटीसी फाइनल के 5वें दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 175 रन है। जीत के लिए 269 रन और चाहिए। विराट कोहली 46 और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर क्रीज। स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे हैं।

15:02 (IST) 11 Jun 2023
IND vs AUS, LIVE: पांचवें दिन का खेल शुरू

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आज पांचवां दिन है। भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं वहीं स्कॉट बोलैंड दिन का पहला ओवर डाल रहे हैं।

14:14 (IST) 11 Jun 2023
IND vs AUS: WTC Final का आज आखिरी दिन

WTC Final का आज पांचवा और आखिरी दिन है। भारत को जीत के लिए 280 रन की जरूरत है और हाथ में 7 विकेट हैं। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे नाबाद हैं। शनिवार को कोहली 44 रन और रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रन का लक्ष्य दिया था।

India vs Australia WTC Final 2023 Day 5: आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे विराट कोहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप गदा और आस्ट्रेलिया के बीच खड़े हैं जबकि भारत को फाइनल जीतकर इतिहास रचने के लिये 280 रन की जरूरत है यानी पांचवें और आखिरी दिन दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट की सौगात मिलना तय है । चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर कोहली 60 गेंद में 44 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिये विश्व रिकॉर्ड 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन बना लिये हैं । टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य 418 रन का रहा है जो सफलतापूर्वक हासिल किया गया जबकि इस मैदान पर 263 रन का रिकॉर्ड है । भारत ने शुभमन गिल (18), कप्तान रोहित शर्मा (43) और चेतेश्वर पुजारा (27) के विकेट गंवा दिये । एक समय पर भारत का स्कोर 31वें ओवर में तीन विकेट पर 93 रन था । इससे पहले आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन के स्कोर पर घोषित की ।