India vs Australia, 1st ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं हुई, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। हालांकि, 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। हार्दिक ने यह विकेट केएल राहुल की मदद से हासिल किया।

हार्दिक की यह गेंद पांचवें स्टम्प पर लेंथ बॉल थी। स्टीव स्मिथ ने खड़े-खड़े शरीर से दूर से ही कट करने की कोशिश की। हालांकि, टाइमिंग मिस कर गए। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पहली स्लिप की तरफ गई। वहां पर केएल राहुल ने चुस्ती दिखाते हुए दाईं तरफ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया।

कहना गलत नहीं होगा कि केएल राहुल के बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के कारण भारतीय क्रिकेट टीम स्टीव स्मिथ का अहम विकेट हासिल करने में सफल रही। स्मिथ 30 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके लगाए। नीचे वीडियो में आप भी केएल राहुल को हार्दिक पंड्या की गेंद पर स्टीव स्मिथ का कैच लपकते देख सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले एकदिवसीय मैच की बात करें तो मेहमान टीम ने मिचेल मार्श की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 19.3 ओवर में ही 129 रन का स्कोर बना लिया था। हालांकि, मिचेल मार्श के बाद पवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम भरभरा गया और पूरी टीम 35.4 ओवर में सिर्फ 188 रन ही बना पाई।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 17 और मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवर में 29 रन देकर 3-3 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा भी 2 विकेट लेने में सफल रहे। जडेजा ने 9 ओवर में 46 रन दिए। हार्दिक पंड्या ने 5 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया। कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर को सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी करने को मिली। वह कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए।