भारतीय टीम भले ही सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है लेकिन तेज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खौफ साफ नजर आ रहा है। इस मैच में डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर ने अब तक बुमराह का सामना नहीं किया है लेकिन उन्हें अंदाजा हो गया है कि यह एक बड़ी चुनौती होने वाली है।
ब्यू वेबस्टर का मानना है कि तेज गेंदबाजों की मददगार एससीजी (सिडनी क्रिकेट मैदान) पिच पर भारत के शीर्ष गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करना एक बड़ी चुनौती होगी और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के लिए कोई आदर्श स्कोर तय नहीं किया है। भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया ने भी जसप्रीत बुमराह की दिन की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया। टीम का स्कोर नौ रन पर एक विकेट है।
वेबस्टर ने दिन के खेल के बाद कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ इस विकेट पर बल्लेबाजी करने का एक तरीका है। उनकी टीम में जसप्रीत बुमराह के जैसा एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे पूरे बल्लेबाजी समूह को चुनौती देगा। वह अपनी लेंथ और लाइन के मामले में अद्भुत हैं। जब पिच से थोडी मदद मिले तो उसका सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है।’’
उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारत को 200 से कम के स्कोर पर आउट करना अच्छा प्रयास रहा। वेबस्टर ने कहा, ‘‘ यह तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच थी और पिच पर घास की मौजूदगी के कारण गेंद काफी समय तक नयी जैसी रही। ऐसा भी नहीं है कि यह पूरी तरह से घसियाली पिच है। हमारी योजना उस तरह की गेंदबाजी करने की थी जिससे बल्लेबाज कदमों का इस्तेमाल कर शॉट खेलने की कोशिश करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ स्कॉटी (बोलैंड) ने शानदार गेंदबाजी की। जब से वह टीम में वापस आया है उसने दिखाया है कि वह एक क्यों एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है। मुझे लगा कि आज सभी गेंदबाज वास्तव में अच्छे थे और उन्हें 200 के स्कोर के अंदर आउट करना शानदार रहा।’’