भारत को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने जाना है। पिछले दो दौरों पर भारतीय टीम सीरीज जीती है। इस बार उसकी निगाहें लगातार तीसरी सीरीज जीतने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने बताया है कि कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी इसमें अहम भूमिका निभाएंगे।
चैपल ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं लिया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस और फॉर्म को अहम बताया है। वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे सम्मानित नामों में से एक चैपल को लगता है कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की तैयारी के लिए पर्याप्त हैं। भारत ने रविवार (22 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में जीत दर्ज की।
जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत अहम
चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के लिए अपने कॉलम में लिखा, ” भारत की प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को बिना किसी बड़ी चोट के फॉर्म में लाना होगी। हालांकि, सबसे अहम जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत होंगे। कार एक्सीडेंट के बाद टेस्ट में वापसी करने की पंत की क्षमता काफी उल्लेखनीय है। वह भारतीय लाइन-अप में एक महत्वपूर्ण विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और अगर वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी टीम को बढ़त मिलेगी।”
पंत की कीपिंग भी होगी अहम
2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत पिछली बार सीरीज जीता था तो पंत हीरो रहे थे। उन्होंने सिडनी में 97 रन बनाए थे, जबकि गाबा में उनकी नाबाद 89 रन की पारी कौन भूल सकता है। चैपल ने बताया कि क्यों पंत की कीपिंग उछाल भरी पिचों पर भारत के लिए भी महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा, “अगर पंत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के लिए आदर्श कीपर हैं। उनका विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन जारी रखना ऑस्ट्रेलिया में जरूरी है। आपको एक ऐसे कीपर की जरूरत है जो विकेट के दोनों ओर काफी क्षेत्र कवर कर सके। कोई भी कीपर जो इन आवश्यकताओं को पूरा करता है, न केवल टीम की फील्डिंग में सुधार करता है, बल्कि स्लिप फील्डर्स को अतिरिक्त क्षेत्र कवर करने में मदद करता है।”
दूसरा महत्वपूर्ण पहलू बुमराह की फिटनेस और फॉर्म
चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में दूसरा महत्वपूर्ण पहलू बुमराह की फिटनेस और फॉर्म होगी। अगस्त 2023 में स्ट्रेस फ्रैक्चर सर्जरी कराकर वापसी के बाद से स्टार पेसर ने अपने वर्कलोड को बेहतरीन तरीके से मैनेज किया है। वह जरूरत के अनुसार किसी भी फॉर्मेट में खेले हैं। हालांकि, वह टेस्ट मैचों में भी काफी नियमित रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और घर पर इंग्लैंड के खिलाफ लाल गेंद के ज्यादातर मैच खेले हैं।
बुमराह और सिराज को लेकर क्या बोले चैपल
चैपल ने कहा, “पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दो सबसे सफल तेज गेंदबाज बुमराह और मोहम्मद सिराज का अच्छा फॉर्म और फिटनेस बहुत जरूरी है। इन दोनों में से बुमराह आक्रमण के अगुआ हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारत की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा यह सुनिश्चित करना होगा कि बुमराह फॉर्म में हों, लेकिन पांच टेस्ट मैचों में से अधिकांश खेलने के लिए फिट रहें।”