India vs Australia, Perth Test Match, Jasprit Bumrah Press Conference Important Points: जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत हासिल की। भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया। जसप्रीत बुमराह ने मैच में कुल 8 विकेट लिये। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुनना होता तो वह यशस्वी जायसवाल को देते।

यशस्वी जायसवाल अब तक 4 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। हालांकि, भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेली गई यशस्वी जायसवाल की 161 रन की पारी अब तक की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी बताया। बुमराह ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि यशस्वी ने पर्थ टेस्ट शतकीय पारी खेलने के लिए अपनी स्वाभाविक आक्रामक प्रवृत्ति पर लगाम लगाई। जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘अगर मुझे मैन ऑफ द मैच देना होता तो मैं यशस्वी जायसवाल को देता। मेरी नजर में यह उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट शतक था।’

जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें

  • यह हमारे लिए सकारात्मक संकेत है कि युवा खिलाड़ी निडर थे। सभी ने शानदार शुरुआत की। यह हमारे लिए आगे बढ़ने के लिए अच्छा संकेत है।
  • विराट कोहली को हमारे समर्थन की जरूरत नहीं है, लेकिन हमें कोहली के समर्थन की जरूरत है।
  • मैं अपने बेटे को कई कहानियां सुनाऊंगा कि जब हमने कई महत्वपूर्ण मैच जीते तो वह स्टैंड में मौजूद था।
  • जब हम 150 रन पर आउट हो गए। ड्रेसिंग रूम में कोई भी निराश नहीं था। यह सबसे बड़ी सकारात्मक बात थी, वह रवैया।
  • मेरे लिए यह बहुत ही खास जीत है। कप्तान के तौर पर पहली जीत। हम दबाव में थे और हमने अपना कैरेक्टर दिखाया।
  • केएल (राहुल) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे खुश हूं। एक आदर्श टेस्ट पारी।
  • (यशस्वी) जायसवाल की अनुकूलन क्षमता आशाजनक है। इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा।
  • हम इस खेल से आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं, लेकिन हमें दूसरे टेस्ट में नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है।
  • हमें पर्थ के अनुभवों को एडिलेड में भी आगे ले जाने की जरूरत है।