India vs Australia: जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 46वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 46 मैच की 56 पारियों में 23.42 के औसत और 3.82 की इकॉनमी से 104 विकेट लिये हैं। जसप्रीत बुमराह से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वालों में कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में रविचंद्रन अश्विन शीर्ष पर हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 मैच की 70 पारियों 146 विकेट लिये। दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं। अनिल कुंबले ने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 मैच की 67 पारियों में 142 विकेट लिये थे।

तीसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा हैं। रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 74 मैच खेले हैं। इसकी 85 पारियों में वह 137 विकेट ले चुके हैं। चौथे नंबर पर हरभजन सिंह हैं। हरभजन सिंह ने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 मैच की 74 पारियों में 129 विकेट लिये थे। पांचवें नंबर पर कपिल देव हैं। कपिल देव ने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 मैच की 77 पारियों में 124 विकेट लिये थे।

बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 21 पारियों में उन्होंने 17.68 के औसत और 2.57 की इकॉनमी से 57 विकेट लिये हैं। उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी एक टेस्ट मैच में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/86 है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 21 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 34.13 के औसत और 5.26 की इकॉनमी से 30 विकेट लिये हैं।

जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी एक वनडे में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/61 है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 23.76 के औसत और 8.00 की इकॉनमी से 17 विकेट लिये हैं। उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी एक टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा विकेट (सभी फॉर्मेट) लेने वाले भारतीय

खिलाड़ीकब से कब तकमैचपारियांगेंदें फेंकीरन दियेविकेटBBI (पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन)BBM (मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन)औसतइकॉनमीSR510
रविचंद्रन अश्विन (भारत)2010-20245070843644571467/10312/19830.523.1657.771
अनिल कुंबले (भारत)1994-20084967804746151428/14113/18132.53.4456.6102
रविंद्र जडेजा (भारत)2009-20247485714441311377/4210/11030.153.4652.151
हरभजन सिंह (भारत)1998-20135874782444151298/8415/21734.223.3860.673
कपिल देव निखंज (भारत)1979-19946177677832491248/1068/10926.22.8754.680
जसप्रीत बुमराह (भारत)2016-20244656381924361046/339/8623.423.8236.730