ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाजों की टॉप क्लास बल्लेबाजी देखने को मिली। इस मैच में जब ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल जोरदार पारी खेलते हुए 53 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं इसके बाद इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाल लिया और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए नजर आए। यशस्वी ने इस मैच में 24 गेंदों पर अर्धशतक लगाया तो वहीं इशान किशन ने 29 गेंदों पर यह कमाल किया। यशस्वी और किशन के बाद ऋतुराज गायकवाड़ भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
इशान किशन ने तोड़ा धोनी और ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
इस मैच में इशान किशन ने पहले अपना अर्धशतक 29 गेंदों पर पूरा किया और फिर 32 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हो गए। इस सीरीज में यह लगातार उनका दूसरा अर्धशतक था और अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने ऋषभ पंत और एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इशान किशन ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए बतौर विकेटकीपर तीसरी बार 50 प्लस की पारी खेली जबकि एमएस धोनी ने ऐसा सिर्फ दो बार किया था तो वहीं ऋषभ पंत ने भी अब तक सिर्फ दो बार ही 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। वहीं भारत की तरफ से टी20 में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल ने 3 बार 50 प्लस की पारी खेली है। अब इशान किशन ने केएल राहुल की भी बराबरी कर ली।
टी20आई में भारत के लिए विकेटकीपर के रूप में 50 से अधिक स्कोर
3- केएल राहुल
3- ईशान किशन<br>2 – एमएस धोनी
2-ऋषभ पंत
ऋतुराज गायकवाड़ ने भी लगाया अर्धशतक
इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अपना अर्धशतक 39 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और तीन चौके लगाए। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 10 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाए और आउट हो गए। इस मैच में ऋतुराज ने 43 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 58 रन की शानदार पारी खेली और कैच आउट हो गए। भारत ने इस मैच में अपनी धरती पर कंगारू टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफलता हासिल की और इस टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बना डाले।