IND vs AUS: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 10वें लीग मैच में ब्रेट ली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने कैलम फर्ग्यूसन के नाबाद 70 रन की पारी के दम पर इंडिया चैंपियंस को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद इंडिया पर इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है।

इस मैच में इंडिया चैंपियंस ने शिखर धवन के नाबाद 91 रन और यूसुफ पठान के नाबाद 52 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 203 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 204 रन के टारगेट को 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाकर हासिल कर लिया और अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

इरफान पठान रहे इंडिया की हार के विलेन

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और इंडिया के कप्तान युवराज सिंह ने काफी विचार-विमर्श करने के बाद गेंद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान को थमाई। युवी को भरोसा था कि इरफान इस स्कोर को डिफेंड करवान में जरूर सक्षम होंगे, लेकिन उन्होंने काफी खराब गेंदबाजी की और इंडिया को मैच गंवाना पड़ा।

इरफान पठान ने आखिरी ओवर में सिर्फ 5 गेंदें फेंकी और इस पर उन्होंने कुल 16 रन दे दिए और कंगारू टीम ने मैच में जीत दर्ज की। इरफान पठान के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी लंबा अनुभव रहा है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से आखिरी ओवर में गेंदबाजी की वो इंडिया टीम के भरोसे को तोड़ने वाला रहा और नतीजा हार के रूप में सामने आया। इरफान इस हार में टीम के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हुए। इरफान ने इस मैच में सिर्फ 5 गेंदें फेंकी और उस पर उन्होंने 16 रन दिए, इसमें से एक रन लेग बाई से आया जो गेंदबाज के खाते में नहीं जुड़ता।

इरफान पठान के ओवर में कुछ इस तरह से बने रन

पहली गेंद- वाइड, एक रन मिला
पहली गेंद- लेग बाई से एक रन मिला
दूसरी गेंद- छक्का लगा
तीसरी गेंद- नो बॉल, एक रन मिला
तीसरी गेंद- एक रन
चौथी गेंद- कोई रन नहीं बना
पांचवीं गेंद- छक्का लगा