वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ लंदन पहुंच गए हैं। विराट कोहली सबसे पहले लंदन के लिए रवाना हुए थे। 7 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। गुरुवार को टीम के खिलाड़ियों ने पहला नेट सेशन आयोजित किया। इसमें उमेश यादव, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर ने सपोर्ट स्टाफ के साथ अभ्यास किया।

नई ट्रेनिंग किट में खिलाड़ियों की कैचिंग प्रैक्टिस

इस प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है। ट्विटर पर जारी किए गए इस वीडियो में उमेश, अक्षर और शार्दुल टीम के सपोर्ट स्टाफ के साथ कैचिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं। वीडियो में भारतीय खिलाड़ी नई ट्रेनिंग किट में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम की यह नई ट्रेनिंग किट एडिडास ने तैयार की है और गुरुवार को ही इसका अनावरण हुआ। एडिडास हाल ही में भारतीय टीम का नया स्पॉन्सर बना है। जय शाह ने पिछले हफ्ते इस डील को साइन किया था। बोर्ड और एडिडास की यह डील 2025 तक चलेगी।

कोच राहुल द्रविड़ भी पहुंचे लंदन

आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी लंदन पहुंच गए हैं। इसके अलावा बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी लंदन पहुंच गए हैं। इस टेस्ट मैच के लिए टीम के बाकि खिलाड़ी आईपीएल फाइनल के बाद लंदन पहुंच जाएंगे। उसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, इशान किशन और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है।