टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंध गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा रहे मुकेश कुमार ने शादी के लिए ब्रेक लिया था। मंगलवार रात को उन्होंने बिहार की रहने वाली दिव्या सिंह के साथ सात फेरे लिए। शादी समारोह का आयोजन गोरखपुर के Radiant Resort में हुआ। मुकेश कुमार की शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। इसके अलावा कई रिश्तेदार भी उनकी शादी में शरीक हुए।
हल्दी रस्म की वीडियो आई थी सामने
मुकेश कुमार की शादी खूब धूमधाम से और पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई। इस शादी में सिर्फ साज-सजावट पर ही करीब 6 लाख रुपए का खर्चा हुआ। शादी का फंक्शन भी ग्रैंड वेन्यू पर रखा गया। इससे पहले मुकेश कुमार की हल्दी की रस्म की भी तस्वीरें सामने आई थीं। हल्दी रस्म में मुकेश कुमार और दिव्या सिंह का डांस करते हुए का वीडियो भी सामने आया था। एक अन्य वीडियो में मुकेश अपने दोस्तों के साथ डांस करते दिखे थे। गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार बारात लेकर गोरखपुर पहुंचे थे।
तीसरे टी20 में मुकेश की जगह आवेश को मिला मौका
बता दें कि मुकेश कुमार ने शादी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से ब्रेक लिया था। शादी के कारण ही मुकेश तीसरे टी20 में नहीं खेले, लेकिन चौथे टी20 से पहले वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे। तीसरे टी20 मुकाबले में मुकेश कुमार की जगह आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20 भारतीय टीम 5 विकेट से हार गई। आवेश खान काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिए।
कौन हैं मुकेश की पत्नी दिव्या सिंह?
दिव्या सिंह मुकेश कुमार की काफी करीबी दोस्त रही हैं। इसी साल फरवरी में दोनों की सगाई गोपालगंज में ही हुई थी।