India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 32 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से वापसी की है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। विराट कोहली ने फिर से दिलकश बल्लेबाजी का नजारा पेश करके वनडे में 41वां शतक लगाया लेकिन पहले स्पिनरों की नाकामी और बाद में बाकी बल्लेबाजों की ढिलायी भारत को भारी पड़ी और उसे आस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां 32 रन से हार का सामना करना पड़ा।
कप्तान फिंच और ख्वाजा बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरे और कमाल की शुरुआत टीम को दिलाई। एक तरफ जहां फिंच अपने शतक से चूक गए और 93 रनों की पारी खेली तो वहीं ख्वाजा ने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा। इसके बाद मैक्सवेल ने भी कमाल की 47 रनों की पारी खेली। इसकी बदौलत भारत को ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 314 रनों का लक्ष्य दिया था।
कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक जमाया। उन्होंने 95 गेंदों पर 123 रन की आकर्षक पारी खेली जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल है। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिला और 314 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम 48.2 ओवर में 281 रन पर आउट हो गई। कोहली ने अपनी पारी के दौरान कप्तान के रूप में वनडे में 4000 रन भी पूरे किए।
इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भले ही अच्छी न रही हो लेकिन कप्तान कोहली ने एक बार फिर 123 रनों की कमाल पारी खेलकर अपने करियर का 41वां शतक जड़ा। हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके और पूरी टीम 281 के स्कोर पर सिमट गई। भारत की ओर से कुलदीप ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके हैं। 5 मैचों की वनडे सीरीज अब 2-1 की हो गई है। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 10 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा।