आक्रामक बल्लेबाजी के पर्याय ग्लेन मैक्सवेल के 48 गेंद में नाबाद 104 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बेहद रोमांचक तीसरे टी20 मैच में मंगलवार को भारत को आखिरी गेंद पर पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में वापसी की। गेंदबाजी के दौरान आखिरी ओवर में 30 रन लुटाने वाले मैक्सवेल ने बल्लेबाजी में इसकी पूरी भरपाई करते हुए एक समय असंभव दिख रहे 223 रन के लक्ष्य तक ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया।
ग्लैन मैक्सवेल ने की रोहित शर्मा की बराबरी
ग्लेन मैक्सवेल ने इस शतक के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। गुवाहाटी में लगाया मैक्सवेल का शतक उनके करियर का चौथा टी20 शतक है। टी20 में रोहित शर्मा के भी चार शतक है। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने यह चार शतक महज 100 मैचों में लगाए हैं। वह मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं जबकि ओपनिंग बल्लेबाज रोहित ने 148 मैचों में यह काम किया है।
ऋतुराज गायकवाड़ का शतक हुआ बेकार
ग्लेन मैक्सवेल के अलावा ऋजुरात गायकवाड़ ने भी टीम इंडिया के लिए शतक लगाया। उन्होंने नाबाद 123 रन बनाे। वह भारत के चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका शतक टीम को जीत नहीं दिला सके। उनसे पहले साल 2022 में सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ, 2016 में केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ और साल 2015 में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाया और टीम की जीत नहीं हुई।
गायकवाड़ ने मैक्सवेल की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की । एक समय उन्हें तीन ओवर में 50 रन चाहिये थे और उसके बाद इस तरह की पारी खेलकर जीतना काबिले तारीफ है । ’’ मैक्सवेल ने 48 गेंदों में 104 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के लगाए।