भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बारिश ने फैंस का मजा खराब किया जो कि सुबह लगभग छह बजे यह मैच देखने उठे। भारतीय फैंस को अब बचे हुए चार दिन मैच देखने के लिए और जल्दी उठना होगा। पहले दिन बारिश के बाद मैच की टाइमिंग अब बदल गई है।

जल्दी शुरू होगा मैच

टेस्ट मैच में एक दिन में 90 ओवर होते हैं। हालांकि अब हर दिन कम से कम 98 ओवर का खेल होगा। पहले दिन का खेल सुबह 5:50 बजे शुरू हुआ। हालांकि अब अगले चार दिन की मैच की शुरुआत 5:20 बजे शुरू होगा। हर दिन खेल दोपहर 12:50 बजे खत्म होगा।

तीनों सेशन का टाइमिंग

पहला सेशन: सुबह 5:20 से 7:50 बजे तक

दूसरा सेशन: सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक

तीसरा सेशन: 10:50 से दोपहर 12:50 बजे तक

मैच के बचे हुए चार दिन भी बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर दिन में 98 ओवर नहीं डाले जाएंगे तो आखिरी सेशन दोपहर 1:20 तक जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की डिफेंसिव बल्लेबाजी

मैच के पहले दिन उस्मान ख्वाजा और युवा नाथन मैकस्वीनी ने अच्छी डिफेंसिव बल्लेबाजी की। दोनों ने जसप्रीत बुमराह के पहले स्पैल को संभलकर खेला लेकिन तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर फेंके जा सके जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 28 रन तक बना लिये।