भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए शनिवार को भारत के वनडे स्क्वाड का ऐलान हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाते हुए शुभमन गिल को वनडे की कमान सौंप दी गई है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर उपकप्तान बने हैं। वहीं रोहित और विराट कोहली को बतौर प्लेयर टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा ध्रुव जुरेल का सेलेक्शन बतौर बैकअप विकेटकीपर काफी चौंकाने वाला है। पहली बार उन्हें वनडे टीम में चुना गया है। वहीं अपने आखिरी वनडे में शतक लगाने वाले संजू सैमसन फिर से नजरअंदाज हो गए हैं।
ध्रुव जुरेल इन, संजू क्यों हुए बाहर?
भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और टीम का ऐलान किया है। उन्होंने इस दौरान मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया। उन्होंने इस बात का भी जवाब दिया है कि संजू सैमसन की जगह ध्रुव जुरेल को क्यों वरीयता मिली है। अगरकर ने बताया,’संजू सैमसन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। ज्यादातर वह टॉप ऑर्डर में ही खेले हैं और वो पोजीशन खाली नहीं है। जबकि बैकअप विकेटकीपर मिडिल ऑर्डर या लोअर मिडिल ऑर्डर ही खेलेंगे। ध्रुव जुरेल नीचे खेलते आए हैं और केएल राहुल भी उसी पोजीशन पर खेलते हैं। इसलिए ध्रुव को मौका मिला है।’
रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी बाहर
भारत के वनडे स्क्वाड से जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के चलते बाहर किया गया है। वहीं रविंद्र जडेजा को बाहर करने के जवाब पर अगरकर की साफ राय थी कि वह लंबे समय के हिसाब से फैसला ले रहे हैं। यानी 2027 वर्ल्ड कप को दिमाग में रखते हुए सेलेक्शन हुआ है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा स्पिनर नहीं ले जा सकते। अक्षर, कुलदीप और सुंदर के साथ टीम गई है।
भारत का वनडे स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत का टी20 स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती , जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।