दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में से एक धर्मशाला स्ट्रेडियम से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी छीन सकती है। स्टेडियम के आउटफील्ड का काम चल रहा है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) अभी तक इसे तैयार नहीं करा सका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तीसरे टेस्ट को लेकर विकल्पों पर विचार कर रहा है। एचपीसीए ने नए ड्रेनेज सिस्टम के लिए पिच सहित पूरे आउटफील्ड को फिर से तैयार करने का फैसला किया था। शहर में हाल ही में हुई बारिश के कारण काम में देरी हुई है। अगर मौसम में सुधार नहीं होता है, तो यह समस्याएं पैदा कर सकता है।
एचपीसीए के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया पिच का टेस्ट नहीं हुआ है, लेकिन यह बड़ी चिंता का विषय नहीं है। चिंता का कारण आउटफील्ड का काम है। एचपीसीए को उम्मीद है कि अभी दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त है और टीमों के तीसरा टेस्ट मैच खेलने पहुंचने से पहले मैदान तैयार हो जाएगा। क्यूरेटर सहित बीसीसीआई की टीम 12 फरवरी को धर्मशाला का दौरा कर हालात का जायजा लेगी, जिसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम ने सिर्फ एक टेस्ट मैच की मेजबानी की है
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम ने सिर्फ एक टेस्ट मैच की मेजबानी की है। 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। हालांकि, यहां नियमित रूप से टी20 और वनडे मैच खेला जाता है। एचपीसीए ने मौसम को ध्यान में रखते हुए पूरे आउटफील्ड को फिर से तैयार करने की योजना बनाई थी। इसका काम मानसून के बाद शुरू हुआ।
रणजी ट्रॉफी के दौरान भी नहीं हुआ मैच
अधिकारी के अनुसार आम तौर पर जब पिच और आउटफील्ड का काम फिर से होता है, तो मैच के दौरान इसका परीक्षण किया जाता है। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। रणजी ट्रॉफी के दौरान भी हिमाचल ने अपने घरेलू मैच नादौन में खेले क्योंकि धर्मशाला में काम जारी रहा। एचपीसीए के एक सूत्र ने कहा, “पिच के साइड एरिया के पास अभी कुछ काम बाकी है। हमें उम्मीद है कि मैच से पहले काम खत्म हो जाएगा। एचपीसीए बीसीसीआई के निरीक्षण के बाद फैसला करेगा। हमने ड्रेनेज सिस्टम के साथ पिच को फिर से तैयार किया है और स्प्रिंकलर लगाए हैं। कुछ काम अभी बाकी है और मैच में तीन हफ्ते बाकी हैं तो हमें लगता है कि काम पूरा हो जाएगा।”
मोहाली और बेंगलुरू को विकल्प के तौर पर देख रहा बोर्ड
धर्मशाला में तीसरे टेस्ट के आयोजन को संशय के बीच बीसीसीआई मोहाली और बेंगलुरू को विकल्प के तौर पर देख रहा है और बोर्ड लॉजिस्टिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहता है। उन्होंने कहा, “अगर टेस्ट मैच का वेन्यू बदलता है तो नए वेन्यू के क्यूरेटरों को भी पिच तैयार करने के लिए समय चाहिए। फैसला सोमवार या मंगलवार तक होने की उम्मीद है।”