भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 240 रन बनाए और इस टीम को जीत के लिए 241 रन का टारगेट दिया। भारत की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रन, विराट कोहली ने 54 रन जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन का योगदान दिया।
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन टीम एक बड़ा स्कोर करने से चूक गई, लेकिन इसके जवाब में कंगारू टीम की शुरुआत भी कोई बहुत अच्छी नहीं रही। इस टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट 47 रन पर गंवा दिए जिसमें केएल राहुल ने मिचेल मार्श को विकेट के पीछे लपककर पवेलियन भेजा। इस मैच में मार्श का कैच पकड़ते ही केएल राहुल ने राहुल द्रविड़ का 20 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और उनसे आगे निकल गए।
केएल राहुल ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 66 रन की बेहद धैर्यभरी पारी खेली और टीम के स्कोर को 240 के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बाद केएल राहुल ने बेहतरीन विकेटकीपिंग का मुजायरा पेश किया और उन्होंंने मिचेल मार्श का शानदार कैच भी लपका जो 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे। मार्श का कैच पकड़ने के बाद केएल राहुल ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया और वह भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट के पीछे शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए।
केएल राहुल ने खबर लिखे जाने तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विकेट के पीछे कुल 17 शिकार किए और अब राहुल द्रविड़ पीछे रह गए। राहुल द्रविड़ ने साल 2003 में भारत के लिए विकेटकीपिंग करते हुए विकेट के पीछे कुल 16 शिकार किए थे, लेकिन अब वह दूसरे नंबर पर चले गए और केएल राहुल पहले स्थान पर आ गए। भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने साल 2015 में कुल 15 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
विश्वकप टूर्नामेंट में भारत के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर
17 – केएल राहुल (2023) (खबर लिखे जाने तक)
16 – राहुल द्रविड़ (2003)
15 – एमएस धोनी (2015)
वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल का बल्लेबाजी में प्रदर्शन
केएल राहुल ने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए लगातार 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की और 11 मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 75.33 की औसत से 452 रन बनाने में सफल रहे। केएल राहुल ने इस सीजन में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 102 रन बनाए। उन्होंने इस बार 38 चौके और 9 छक्के लगाए। केएल राहुल इन मैचों में 5 बार नाबाद रहे और उनका स्ट्राइक रेट 90.76 का रहा।