भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में 107 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली। फाइनल मैच में केएल राहुल भारत की बड़ी उम्मीद थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से संकट में घिर गई। वैसे केएल राहुल ने अपनी 66 रन की पारी के दम पर वर्ल्ड कप के एक सीजन में ऐसा कमाल करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए।

केएल राहुल ने बनाया वर्ल्ड कप में नया रिकॉर्ड

केएल राहुल ने फाइनल में खेली अपनी 66 रन की पारी के दम पर वर्ल्ड कप के इस सीजन में कुल 451 रन बनाए और वह वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 450 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए। वहीं वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 450 रन बनाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने। वहीं केएल राहुल वर्ल्ड कप के एक सीजन में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने।

एक विश्व कप संस्करण में विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक रन

594 रन – क्विंटन डिकॉक (2023)
541 रन – कुमार संगकारा (2015)
465 रन – कुमार संगकारा (2011)
453 रन – एडम गिलक्रिस्ट (2007)
452 रन – केएल राहुल (2023)

वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल का प्रदर्शन

केएल राहुल ने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए लगातार 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की और 11 मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 75.33 की औसत से 452 रन बनाने में सफल रहे। केएल राहुल ने इस सीजन में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 102 रन बनाए। उन्होंने इस बार 38 चौके और 9 छक्के लगाए। केएल राहुल इन मैचों में 5 बार नाबाद रहे और उनका स्ट्राइक रेट 90.76 का रहा।