रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। इससे पहले टीम इंडिया ने कपिल देव, सौरव गांगुली और एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेला था। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के इस सीजन में 47 रन की तेज पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए। वहीं भारत की तरफ से बतौर कप्तान वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
रोहित शर्मा ने कपिल और गांगुली को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में 47 रन की पारी खेली और वर्ल्ड कप फाइनल में वह भारत की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में इससे पहले कपिल देव ने 1983 में 8 गेंदों पर 15 रन बनाए थे जबकि सौरव गांगुली ने 25 गेंदों पर 24 रन की पारी 2033 वर्ल्ड कप फाइनल में बनाए थे। अब रोहित इन दोनों से आगे निकल गए और दूसरे नंबर पर आ गए। भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान एमएस धोनी थी जिन्होंने 2011 में 79 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली थी।
वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय कप्तानों का प्रदर्शन
1983 – कपिल 15 रन (8 बॉल)
2003 – गांगुली 24 रन (25 बॉल)
2011 – धोनी 91रन (79 बॉल)
2023 – रोहित 47 रन (31 बॉल)
5 बार फोटीज पर वर्ल्ड कप में आउट हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 5 बार फोटीज पर आउट हुए। वह बांग्लादेश के खिलाफ 48 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 रन और फिर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 47 रन पर आउट हुए। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के एक सीजन में सेमीफाइनल और फाइनल में फोटीज पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।