ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर को भारत को हराकर छठी बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। हजारों भारतीय फैंस की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया को मात दी। इस हार की कई वजह बताई जा रही है। हर कोई अपने हिसाब से इस हार का आंकलन कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्ल्ड चैंपियन रहे ब्रेट ली ने भी भारत की हार पर बड़ा बयान दिया।
ऑस्ट्रेलिया की सोच से हारा भारत
ब्रेट ली का मानना है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की सोच से हारी है। भारत ने लीग के सभी नौ मैच जीते थे इसके बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शानदार जीत हासिल की थी। ब्रेट ली ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘अगर आप इस वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड्स और स्टेट को देखें तो भारत को जीतना चाहिए था। उनका फॉर्म और उनका प्रदर्शन यही कह रहा था। भारत फेवरिट था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पुरानी सोच है कि कभी हार नहीं मानते। यह सोच बडे़ टूर्नामेंट में बहुत जरूरी है।’
ऑस्ट्रेलिया ने फिर किया खुद को साबित
उन्होंने आगे कहा, ‘कई लोगों ने मान लिया था कि ऑस्ट्रेलिया नहीं जीत पाएगी क्योंकि उन्होंने धीमी शुरुआत की थी। ऑस्ट्रेलिया ने फिर साबित किया कि उनका खुद में जो भरोसा है वह उससे कुछ भी कर सकते हैं। वह पहली बॉल से भारी पड़े।’
पिच नहीं पढ़ पाया भारत
ब्रेट ली ने यह भी कहा कि भारत स्लो ट्रैक के लिए तैयारी करने के मामले में चूक गया। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत हैरान था, भारत के बॉलिंग अटैक को देखें तो मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज थे जो कि इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। मुझे लगा यही ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को धवस्त करेंगे। शुरुआत में अगर वह विकेट ले लेते तो 240 के स्कोर को डिफेंड कर सकते थे।’