भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यह नहीं बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में वह चार स्पिनर्स के साथ उतरेंगे या नहीं। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन के बाद यह लुभावना विकल्प है। भारत ने चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका दिया। इस चौकड़ी ने न्यूजीलैंड की कमर तोड़कर रख दी। 10 में 9 विकेट स्पिनर्स ने लिए। कप्तान रोहित ने इस बात को खारिज किया कि चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पर अतिरिक्त दबाव होगा और उनका मानना ​​है कि “जीतने का दबाव” दोनों टीमों पर बराबर होगा।

4 स्पिनर खिलाने पर रोहित शर्मा क्या बोले

रोहित शर्मा ने कहा, “हमें वाकई यह सोचना होगा कि अगर हम चार स्पिनरों को खिलाना भी चाहें, तो हम उनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हम यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और हम जानते हैं कि क्या कारगर है और क्या नहीं। इसलिए हम इस बारे में सोचेंगे कि किस संयोजन के साथ खेलना सही रहेगा, लेकिन यह लुभावना विकल्प है।”

वरुण चक्रवर्ती पर विचार

तेज गेंदबाज हर्षित राणा को आराम देकर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया। उन्होंने 42 रन देकर पांच विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया। रोहित ने कहा कि टीम प्रबंधन निश्चित तौर पर इस स्पिनर पर विचार करेगा। रोहित ने कहा, “उन्होंने दिखाया कि वह क्या करने में सक्षम हैं। अब सही संयोजन चुनना हमारा काम है। उन्हें एक मैच मिला और उन्होंने वह सब कुछ किया, जो उनसे दरकार थी। उनमें कुछ अलग है और जब वह सही काम करते हैं तो वह बल्लेबाजों को चकमा देता है और 5-5 लेता है। इसलिए बहुत लुभावना विकल्प है, जो एक अच्छा सिरदर्द है। हम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइनअप का भी आकलन करेंगे कि किस तरह के गेंदबाजी विकल्प उनके खिलाफ काम करेंगे।”

दोनों पर होगा दबाव

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने को लेकर कहा, ” वह काफी अच्छे प्रतिद्वंदी हैं। हमें बस वही करना है जो हम पिछले तीन मैचों से कर रहे हैं। हमें इस मैच में भी ऐसे ही खेलना है। हम विपक्षी टीम को समझते हैं और वह कैसे खेलती है और इस तरह की चीजे। हम कुछ नाजुक मौकों को भी उम्मीद करेंगे। लेकिन आजकल मैच ऐसे ही हो रहे हैं। आप सेमीफाइनल की बात कर रहे हैं। जाहिर है जीतने का दबाव दोनों टीमों पर होगा।” भारत की संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए क्लिक करें