टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने स्वीकार किया कि चोटिल होने के कारण वनडे विश्व कप से बाहर होने से वह निराश थे और इससे उबरने में उन्हें एक सप्ताह का समय लगा। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन एशिया कप के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें बाहर होना पड़ा।
अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को विश्व कप की टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर कहा कि इसके लिए भारतीय टीम की तैयारी शुरू हो गई है। खिलाड़ियों को उनकी भूमिका बता दी गई है। अक्षर ने यह बातें रायपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 के बाद कहा।
वर्ल्ड कप न खेल पाने पर क्या बोले अक्षर पटेल
अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इससे किसी को भी निराशा होती। विश्व कप भारत में हो रहा था, लेकिन मैं चोटिल हो गया। शुरुआत के कुछ दिनों तक में इसके बारे में सोच रहा था कि चोट के कारण मैं नहीं खेल पा रहा हूं, लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी इसलिए 5-10 दिन बाद मैंने फिर से अभ्यास शुरू कर दिया। जब आप चोट के कारण बाहर हो जाते हैं और उन 5-10 दिन में कुछ भी नहीं कर पाते हैं तो आपको बुरा लगता है। इसके बाद मैंने अपनी पुरानी दिनचर्या शुरू कर दी थी।’’
एक समय पर एक मैच पर ध्यान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने वाले अक्षर ने कहा,‘‘मैं निराश था, लेकिन ऐसा चोट के कारण हुआ था। इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। यह खेल का हिस्सा है। यदि आप चोटिल होने के कारण कुछ समय के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहकर वापसी करते हैं तो आप खुद को साबित करने की कोशिश करते हो। इसके साथ ही आपको अपने शरीर का भी ध्यान रखना होता है इसलिए मैं एक समय में एक मैच पर ही ध्यान देता हूं।’’
टी20 विश्व कप पर क्या बोले अक्षर
वनडे विश्व कप में नहीं खेल पाने के बाद अक्षर अब अगले साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि उसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। अक्षर ने कहा,‘‘टी20 विश्व कप से पहले मुझे नहीं लगता कि भारत को बहुत अधिक टी20 मैच खेलने हैं, इसलिए हमें अभी से योजना बनानी होगी क्योंकि विश्व कप जून में है और इस बीच आईपीएल भी होना है। इसलिए उसकी तैयारी चल रही है। ’’
खिलाड़ियों को भूमिका समझा दी गई है
अक्षर ने कहा,‘‘सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका समझा दी गई है कि उन्हें किस स्थान पर खेलना है और एक बार जब राहुल (द्रविड़) सर वापस आ जाएंगे तो इस पर विस्तार से चर्चा होगी लेकिन हम जानते हैं कि हमें इस श्रृंखला में क्या करना है, इसलिए इसको लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है।’’
अक्षर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुना गया
अक्षर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है और उनकी जगह रविंद्र जडेजा को लिया गया है। इस मैच में 16 रन देकर तीन विकेट लेने वाले अक्षर से पूछा गया कि क्या वह खुद को साबित करना चाहते थे, उन्होंने कहा,‘‘नहीं ऐसा नहीं था। अगर मैं रन लुटाता तो आप कहते कि मैं परेशान था। मैं सहज था। मेरे दिमाग में ऐसी कोई बात नहीं थी कि मुझे खुद को साबित करना है। मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और यह मेरा फैसला नहीं है। मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा था और मुझे खुशी है कि आज मैंने विकेट लिए।’’
भाषा इनपुट के आधार पर खबर