INDIA vs AUSTRALIA: ऑस्टेलिया की महिला टीम इस समय भारत के दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एमांडा वेलिंगटन भी इस समय भारत में है। वेलिंगटन ने साड़ी के साथ फोटो क्लिक किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। एमांडा वेलिंगटन को देखकर लग रहा है कि उनके भारतीय संस्कृति रास आ गई है। उन्होंने मेंहदी लगाकर भी फोटो शेयर किया। जिसमें वो काफी सुंदर लग रही हैं। कुछ दिन पहले सूर्यकुमार यादव के ट्वीट पर जवाब दिया था, जिसके बाद लोगों ने एमांडा वेलिंगटन का नाम सूर्यकुमार यादव के साथ जोड़ने लगे।

भारतीय टीम जब न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी तब सूर्यकुमार यादव ने एक पोस्ट डाली थी, हेलो वेलिंगटन। सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के वेलिंगटन पहुंचने पर यह पोस्ट डाला था। इस पर एमांडा ने ट्वीट का जवाब देते हुए हेलो यादव। इसके बाद वेलिंगटन के भारतीय संस्कृति को अपनाते देख लोग सूर्या का नाम भी जोड़ने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो (Share Photo on social media)

एमांडा वेलिंगटन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मुझे एक अवसर मिला है यहां के संस्कृति के बारे में जानने और खूबसूरत जगहों पर घूमना काफी पंसद है। क्रिकेट आपको बहुत कुछ दे सकता है। वहीं साड़ी पहनकर ट्विटर पर फोटो पोस्ट किया और लिखा वेलो इन साड़ी। अगर मैंने साड़ी गलत पहनी हूं तो मुझे बताइए। हंसने वाले इमोजी के साथ आपको क्या लगता है?

एमांडा का करियर (Amanda’s Career)

ऑस्ट्रेलिया के लिए एमांडा ने 1 टेस्ट, 14 वनडे इंटरनेशनल और 8 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं। एमांडा वेलिंगटन ने दो टेस्ट, 18 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच 20 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में एमांडा को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है।