ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सितंबर में आयोजित होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। माना जा रहा है कि पैट कमिंस की कलाई में चोट लगी हुई थी फिर भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें यानी आखिरी मैच में खेला था। पीटीआई के मुताबिक अब कलाई में चोट की वजह से वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। दोनों देशों के बीच इस वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होगी और पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब तक उनकी चोटिल कलाई के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

मिचेल मार्श कर सकते हैं टीम की कप्तानी

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले दो आधिकारिक स्रोतों का कहना है कि मेडिकल स्टाफ ने संभावित फ्रैक्चर से इनकार नहीं किया है। पैट कमिंस को पिछले हफ्ते ओवल में अंतिम एशेज टेस्ट के पहले ही दिन कलाई में चोट लग गई ती और उसके बाद वो कलाई पर पट्टी बांधकर खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि इस चोट की वजह से उन्हें गेंदबाजी करने में कोई परेशानी नहीं आई थी, लेकिन बल्लेबाजी करते वक्त वो साफ तौर पर परेशान नजर आए थे। हालांकि भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और फिर एशेज 2023 में 5 टेस्ट मैच खेलने के बाद उन्हें कुछ समय के लिए छुट्टी मिलने की उम्मीद थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले सप्ताह भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले सफेद गेंद की क्रिकेट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकता है। कमिंस की गैरमौजूदगी में इन दौरों पर मिचेल मार्श टीम का नेतृत्व कर सकते हैं और कंगारू टीम का यह ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया का टी20 कप्तान बनने की दौड़ में भी शामिल है। हालांकि स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में भारत में कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। ऑस्ट्रेलिया को 30 अगस्त से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और पांच वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है और इस दौरे के बाद यह टीम भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।