बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत से करारी शिकस्त झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने दिल्ली टेस्ट में 3 फास्ट और 1 स्पिनर के साथ उतरने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि नागपुर टेस्ट में डेब्यू मैच में 7 विकेट लेने वाले टॉड मर्फी को प्लेइंग 11 से बाहर कर देना चाहिए। टीम इंडिया नागपुर टेस्ट को पारी और 132 रन से जीतकर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। दिल्ली में शुक्रवार से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
इससे पहले सेन रेडियो पर एलेन बॉर्डर ने कहा, ” नाथन लियोन काफी सालों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है, ऐसे में आपको उन्हें खिलाना होगा। युवा मर्फी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखने का फैसला कठिन होगा। मुझे यह भी पता है कि पिच में टर्न होगा, लेकिन हमारे सफल होने का फार्मूला तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर है।”
स्पिन से भारत को हराने का फार्मूला काम नहीं कर रहा
एलेन बॉर्डर ने आगे कहा, ” स्टंप टू स्टंप गेंद करें और इस रणनीति के साथ बने रहें। मुझे लगता है कि स्पिन के साथ उन्हें हराने की कोशिश करने की तुलना में यह हमारे लिए बेहतर होगा। हमने हमेशा ऐसा करने की कोशिश की है और यह काम नहीं किया है। यह फॉर्मूला अभी काम नहीं कर रहा है और हमें उस पर वापस जाने की जरूरत है जो काम करता है और वह है तेज गेंदबाजो को खिलाना।”
एडम गिलक्रिस्ट भी दे चुके हैं सलाह
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पूर्व कंगारू खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम से यही रणनीति अपनाने को कही थी। उन्होंने कहा था, ” अक्सर टीमें कुछ नए स्पिनर के साथ भारत जाती हैं कि वह वहां कमाल करेंगे, लेकिन यह वास्तव में नहीं होता। अपने सर्वश्रेष्ठ चार गेंदबाजों को चुनें और उनके साथ बने रहें। वह तीन तेज गेंदबाज जो रिवर्स स्विंग करा सकते हैं और नाथन लियोन हैं, जो हमारे अब तक का सबसे अच्छे ऑफ स्पिनर हैं। ये अपनी भूमिका निभा सकता है। आप ऐसा करके बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।”