IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कैनबरा में खेला गया और इस मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार मिली। हालांकि दूसरी पारी में भारत ने आखिर में कुछ विकेट जल्दी-जल्दी जरूर लिए, लेकिन टीम को इसका कुछ खास फायदा नहीं हुआ और फिर नतीजा हार के रूप में ही सामने आया।

शिवम दुबे का लक नहीं आया काम

शिवम दुबे भारत के लिए काफी लकी रहे हैं और इस मैच में मिली हार से पहले भारत को लगातार 37 मैचों में जीत मिली जिसका हिस्सा शिवम दुबे रहे थे। यानी शिवम दुबे की मौजूदगी में भारत ने लगातार 37 टी20 मैच जीते थे, लेकिन इस बार उनका लक नहीं चल पाया और 38वें मुकाबले में भारत को हार मिली और उनका लकी चार्म भारत के काम नहीं आ सका।

इस मैच में कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता था और फिर भारतीय टीम को 18.4 ओवर में 125 रन के स्कोर पर ही समेट दिया। इतने कम स्कोर पर भारत को जीत मिलेगी इसकी उम्मीद नहीं थी और ऐसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारतीय बल्लेबाजी इस मैच में काफी खराब रही हालांकि अभिषेक शर्मा ने 68 रन जबकि हर्षित राणा ने 35 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और वो प्लेयर ऑफ द मैच बने। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने 26 गेंदों पर 46 रन की जोरदार पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह साथ ही वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। हर्षित राणा को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिल पाया।