भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने स्पिन ऑलराउंडर्स अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया, जबकि एशिया कप के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। इस फैसले ने कई क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों को हैरान कर दिया है।
अश्विन बोले- कितने ऑलराउंडर चाहिए?
वरिष्ठ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Ash ki Baat’ पर टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल उठाए। अश्विन ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि टीम दो स्पिनर और नितीश रेड्डी को लेकर बैलेंस चाहती है। अक्षर और वाशिंगटन बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन बॉलिंग पर भी थोड़ा ध्यान दो यार। इतने बड़े मैदानों में अगर कुलदीप आजाद होकर गेंदबाजी नहीं कर सकता तो फिर कहां करेगा?’
रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘अगर बल्लेबाजी गहराई ही प्राथमिकता है, तो बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हर बार बल्लेबाजी को ढाल बनाकर बेस्ट गेंदबाज को बाहर रखना सही नहीं है। कितने ऑलराउंडर चाहिए आपको?’ रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि टीम को अपने ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ हमेशा खिलाने चाहिए न कि बल्लेबाजी गहराई के नाम पर समझौता करना चाहिए।
‘ऐसे फैसले खिलाड़ी को अंदर से तोड़ देते हैं’
अश्विन ने कहा कि ऐसे फैसलों से खिलाड़ियों के मन में संदेह पैदा होता है। उन्होंने कहा, ‘जब किसी खिलाड़ी को इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी बाहर कर दिया जाता है, तो उसके मन में सवाल उठता है- ‘क्या मैं टीम के हारने की वजह हूं?’ यह सोच उसे भीतर से तोड़ देती है, इसलिए जरूरी है कि टीम मैनेजमेंट खिलाड़ी से सीधा संवाद बनाए रखे।’
कुलदीप यादव का शानदार रिकॉर्ड
कुलदीप यादव ने अब तक 113 वनडे मैचों में 181 विकेट लिए हैं, औसत 26.44 के साथ। वह 2023 में दुनिया के टॉप विकेट-टेकर रहे, जब उन्होंने 49 विकेट झटके। विश्व कप 2023 में उन्होंने 15 विकेट लिए थे और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
वरुण एरोन भी कुलदीप यादव के समर्थन में
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने भी स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि कुलदीप को हर परिस्थिति में खिलाना चाहिए। वरुण एरोन ने कहा, ‘मैं हमेशा कुलदीप यादव का समर्थक रहा हूं। अगर तेज गेंदबाज शुरुआती विकेट नहीं निकाल पाते तो कुलदीप बीच के ओवरों में विकेट लेकर मैच बदल सकते हैं, इसलिए उन्हें किसी भी स्थिति में टीम का हिस्सा होना चाहिए।’