WTC Final के चौथे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना। दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी शुभमन गिल के विकेट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गिल के विकेट को लेकर हो रहे विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। कैरी उस वक्त कैमरन ग्रीन के सबसे ज्यादा करीब थे जब उन्होंने गिल का कैच पकड़ा। कैरी ने गिल के कैच को एकदम क्लीन बताया है।

क्या कहा एलेक्स कैरी ने?

एलेक्स कैरी ने कहा है कि कैमरन ग्रीन भी इस बात को जानते थे कि उनका कैच पूरी तरह साफ नहीं है, क्योंकि उन्होंने मुझे बताया था कि मैंने गेंद को जमीन के काफी करीब से उठाया है, लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि थर्ड अंपायर ने सही फैसला दिया। कैरी ने कहा कि ग्रीन का कैच एकदम क्लीन था। निश्चित तौर पर भारतीय बल्लेबाजों का छह रन प्रति ओवर की दर से रन बनाते देखना हमारे लिए अच्छा नहीं, लेकिन हमारे पास अभी काफी रन हैं।

भारत को बैकफुट पर भेजने का काम किया- कैरी

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने आगे कहा कि चौथे दिन हमने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर भेज दिया है। मैच के आखिरी दिन हम कोशिश करेंगे कि दो विकेट जल्दी गिरा दिए जाएं ताकि भारत पर और दबाव डाला जा सके। बता दें कि एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की थी।

शुभमन गिल के विकेट का क्या है विवाद?

आपको बता दें कि भारत की दूसरी पारी के 8वें ओवर में शुभमन गिल स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। गिल का कैच स्लिप पर मौजूद कैमरून ग्रीन ने लिया था, लेकिन फील्ड अंपायर ग्रीन के कैच से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने थर्ड अंपायर से मदद मांगी, लेकिन थर्ड अंपायर ने गिल को आउट दे दिया। जबकि टीवी रिप्ले में साफ देखा गया था कि ग्रीन का कैच पूरी तरह से साफ नहीं था। रिप्ले में गेंद ग्राउंड को छूते हुए दिख रही थी। गिल के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने थर्ड अंपायर पर खूब गुस्सा निकाला।