भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में घातक की गेंदबाजी की। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया लेकिन अहमदाबाद में वह अपने रंग में नहीं दिखे। भारत ने जैसे ही पारी का 8वां विकेट खोया श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया।
जम्पा ने मुथैया मुरलीधरन को छोड़ा पीछे
रविवार से पहले मुथैया मुरीधरन एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर थे। साल 2007 में उन्होंने 22 विकेट लिए थे। भारत के खिलाफ एडम जम्पा ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। जम्पा ने जसप्रीत बुमराह को एक रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया। यह उनका इस वर्ल्ड कप में 23वां विकेट था। इसके साथ ही मुथैया मुरलीधरन से आगे निकल गए।
जम्पा ने शमी की भी की बराबरी
इस विकेट के साथ जम्पा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए थे। उन्होंने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की बराबरी कर ली थी। हालांकि मोहम्मद शमी ने इस मैच की अपनी पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट करके एक बार फिर अपना पहला स्थान हासिल कर लिया। शमी का नंबर वन पर रहना तय है।
भारत बना पाया केवल 240 रन
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में रविवार को भारत को 240 रन पर समेटा। भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने 66 जबकि विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 55 रन पर तीन विकेट चटकाए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट हासिल किए।