IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज जहां बैकफुट पर नजर आए तो वहीं अभिषेक शर्मा के तीखे तेवर इस मैच में भी देखने को मिले और उन्होंने भारत के लिए अहम पारी खेलते हुए अर्धशतक भी लगाया। अभिषेक की पारी के दम पर ही भारत ने 18.4 ओवर में 125 रन बनाए ।
अभिषेक ने फिल साल्ट और सूर्यकुमार की कर ली बराबरी
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने अपना अर्धशतक 23 गेंदों पर पूरा किया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 7वां मौका था जब उन्होंने अपना अर्धशतक 25 से कम गेंदों पर पूरे किए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले सूर्यकुमार यादव और फिल साल्ट ने 7-7 बार 25 से कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने का कमाल किया था। अब अभिषेक शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों की बराबरी पर आ गए। अभिषेक ने इस मैच में 37 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली। ये टी20आई में कंगारू टीम के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर भी रहा।
T20I में सबसे ज्यादा बार 25 से कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा – 7
फिल साल्ट – 7
सूर्यकुमार यादव- 7
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाजों ने काफी निराश किया जिसमें शुभमन गिल ने सिर्फ 5 रन बनाए जबकि संज सैमसन 2 रन के स्कोर पर चलते बने। कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी खामोश रहा और वो एक रन पर निपट गए जबकि तिलक वर्मा खाता भी नहीं खोल पाए। अक्षर पटेल ने 7 रन जबकि शिवम दुबे ने 4 रन की पारी खेली। हर्षिक राणा ने अच्छा प्रयास किया और उन्होंने 33 गेंदों पर 35 रन बनाए। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती भी इस मैच में डक पर आउट हो गए।
