भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली एक बल्ला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बहुत नहीं चला है। वह अपने खराब प्रदर्शन के कारण वह लोगों के निशाने पर है। कोहली के साथ सबसे बड़ी दिक्कत है कि वह एक ही तरह से आउट हो रहे हैं। आखिर ऑस्ट्रेलिया का ऐसा कौन सा प्लान है जिसमें कोहली बार-बार फंस रहे हैं। सिडनी टेस्ट में कोहली को आउट करने वाले स्कॉट बोलैंड ने इसी मास्टरप्लान का खुलासा किया है।

विराट कोहली सिडनी टेस्ट में हुए फेल

विराट कोहली सिडनी टेस्ट में भी उसी तरह आउट हुए जैसे होते आ रहे हैं। गेंद उनके बल्ले रर लगी और तीसरे स्लिप पर खड़े वेबस्टर ने कैच लपका। कोहली ने 68 गेंदों तक संयम बरता लेकिन आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के जाल में फंस गए।

VHT: दिल्ली कैपिटल्स का 33 साल का बल्लेबाज मचा रहा तूफान, 6 मैचों में ठोके हैट्रिक समेत 4 शतक; 8 साल से है टीम इंडिया से बाहर

स्कॉट बोलैंड ने बताया प्लान

स्कॉट बोलैंड ने बताया, ‘हमें उसके सामने कैसी गेंदबाजी करनी है, इसके लिए हमने काफी योजना बना रखी है। वह बहुत सारी गेंद छोड़ता और फिर वह एक बार अंदर आने के बाद गेंद को खेलना चाहता है। इसलिए एक बार जब वह अंदर आ जाता है, तो हम बस अपनी लाइनों को पांचवें स्टंप पर रखने की कोशिश करते हैं। इस समय हमारे लिए यह काम रहा है।”

  • ऋषभ पंत ने भी की थी स्कॉट बोलैंड की तारीफ

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी स्कॉटलैंड की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह जिस तरह से लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं, वह एक अद्भुत गेंदबाज हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। यह काफी मुश्किल है क्योंकि वह इन परिस्थितियों में खेलने के आदी हैं और आपको ऐसा महसूस नहीं होता कि वह अपना पहला शुरुआती मैच खेल रहे हैं, ऐसा लगता है जैसे वह लंबे समय से वहां है।”