India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री से पूछा गया कि आप भारतीय टीम में किस एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को देखना चाहेंगे तो उन्होंने इसके लिए ट्रेविस हेड या फिर स्टीव स्मिथ का नाम नहीं लिया। रवि शास्त्री से आईसीसी रिव्यू पर ये सवाल किया गया और उन्होंने इसके लिए कंगारू कप्तान पैट कमिंस का नाम लिया और इसके पीछे के कारण का भी खुलासा किया।
पैट कमिंस ने 2021 एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी और उसके बाद से उनके कप्तान रहते इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला था और उसमें जीत हासिल की थी। ICC रिव्यू के नवीनतम एपिसोड में जब शास्त्री से पूछा गया कि वह किस ऑस्ट्रेलियाई को भारत के लिए खेलते देखना चाहेंगे तो शास्त्री ने ज्यादा नहीं सोचा और कमिंस का नाम लिया।
पैट कमिंग को भारतीय टीम में देखना चाहते हैं शास्त्री
शास्त्री ने कहा कि मैं भारतीय टीम में कमिंस को देखना चाहूंगा। अगर वो जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करें तो मजा आ जाएगा। शास्त्री ने कहा कि मैंने कमिंस को वर्षों से खेलते हुए देखा है और वो कमाल के खिलाड़ी हैं। मैंने उन्हें 2014 से 2023 तक उन्हें ड्रेसिंग रूम में देखा है, मैंने उन्हें तीन सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में देखा है। उनका खेल के प्रति जो अप्रोच है वो बुमराह के जैसा ही है। ये कोई बकवास नहीं है और इसमें कोई दिखावा नहीं है। वो बस प्रोफेशनल की तरह से अपना काम करते हैं और काफी मजबूत हैं।
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराया, जिसमें कमिंस ने उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बारे में भी कुछ बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि यह खिलाड़ी की आगे बढ़ने की इच्छा पर निर्भर करता है। शास्त्री ने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है। देखिए इस उम्र में खिलाड़ी का दिमाग ही आपको बताया है कि वो एक दिन उठकर कह सकते हैं कि मैंने बहुत कर लिया, क्या वो आगे खेलने के लिए तैयार हैं। क्या वो कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हैं और क्या उनका शरीर इसे झेल सकता है। इस बात को सिर्फ वो ही जान पाएंगे।
इस बीच आपको बता दें कि हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने पंजाब के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में अपना हैट्रिक शतक पूरा किया।