देंवेद्र पांडे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी  के आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने खुद ही यह मैच नहीं खेलने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को इस बात की जानकारी दे दी है। रोहित शर्मा की जगह भारतीय उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। 

IND vs AUS 5th Test Live Cricket Score In Hindi: Watch Here

गौतम गंभीर ने बुमराह से की थी लंबी बातचीत

मैच से एक दिन पहले गौतम गंभीर जसप्रीत बुमराह से लंबी बातचीत करते नजर आए थे। रोहित कुछ ही समय के लिए नेट्स पर आए औऱ बल्लेबाजी की। उन्होंने रूटीन स्लिप प्रैक्टिस भी नहीं की है। रिपोट्स के मुताबिक मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट साबित हो सकता है क्योंकि इसके बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकिल में और मुकाबले नहीं खेलने हैं।

ऋषभ पंत को भी मिलेगा मौका

इस बात की संभावना है कि वह अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम के प्लान का हिस्सा न हो। रोहित के बाहर जाने के बाद शुभमन गिल को मौका मिलेगा। गिल मेलबर्न टेस्ट में बेंच पर थे। वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे वहीं केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे। ऋषभ पंत भी टीम से ड्रॉप नहीं होंगे। वह टीम में बने रहेंगे। वहीं चोटिल आकाश दीप की जगह 269 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा टीम में शामिल होंगे। प्रसिद्ध एक साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में नजर आएंगे।

IND vs AUS: यशस्वी के निशाने पर मुरली विजय, सहवाग और गौतम गंभीर का यह रिकॉर्ड; 124 रन बनाते ही बन जाएंगे नंबर 1

गौतम गंभीर ने दिया था इशारा

भारतीय कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका इशारा दे दिया था। जब गंभीर से रोहित शर्मा को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा था। उन्होंने कहा था कि टीम की प्लेइंग इलेवन पिच देखकर तय की जाएगी। इसी के बाद से यह सवाल उठ रहे थे कि क्या रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट से बाहर होंगे औऱ अब यही बात सच साबित हुई है।

जसप्रीत बुमराह ने सीरीज के पहले मैच में भी कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में भारत ने पर्थ टेस्ट मैच जीता था। टीम के लिए सिडनी करो या मरो का मुकाबला है। सिर्फ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ही नहीं बल्कि इस मैच के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी दांव पर है।

भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।