भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम अभी सीरीज में 3-1 से आगे है। सीरीज के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगी। वहीं भारतीय टीम अपनी अजेय बढ़त को 4-1 करना चाहेगी।
वर्ल्ड कप में 300 चेज हुए थे इस मैदान पर
बेंगलुरु में भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में गेंद और बल्ले का तगड़ा घमासान देखने को मिल सकता है, क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए बढ़िया है। विश्व कप के बाद यह स्टेडियम पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी करेगा। विश्व कप के दौरान यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले थे। विश्व कप के दौरान इस मैदान पर 300 का स्कोर आसानी से चेज होते हुए देखा गया है।
चिन्नास्वामी में ओस फैक्टर भी होता है निर्णायक
चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। आंकड़े तो यही बताते हैं कि इस पिच पर चेज करना ज्यादा बढ़िया है, क्योंकि ओस फैक्टर भी यहां काफी निर्णायक होता है। कुल मिलाकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम अगर गेंदबाजी पहले करती है तो यह उसके लिए फायदेमंद हो सकता है।
बेंगलुरु का वेदर
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जिस समय पांचवां टी20 मुकाबला खेला जा रहा होगा उस वक्त बेंगलुरु में आसमान छाए रहने की भविष्यवाणी है। शाम के वक्त बादल तो रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना ना के बराबर है। यहां अधिकतम तापमान 22 और 23 के बीच रहने का अनुमान है। थोड़ी बहुत उमस खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है, लेकिन मैच पूरे 20-20 ओवर का देखने को मिलेगा।
