भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगा। टीम इंडिया ने चौथा टी20 मुकाबला 20 रन से जीत लिया था और इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी।
बेंच स्ट्रेंथ को मौका दे सकते हैं सूर्या
पांचवें टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज को 3-2 पर खत्म करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं भारतीय टीम सीरीज को 4-1 पर खत्म करना चाहेगी। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में बेंच स्ट्रेंथ को मौका दे सकते हैं। इस सीरीज में अभी तक जिन खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिला है वह आखिरी टी20 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। इनमें शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है।
इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। वॉशिंगटन अगर टीम में आते हैं तो अक्षर पटेल या फिर रवि बिश्नोई को आराम दिया जा सकता है। वहीं शिवम दुबे को रिंकू सिंह की जगह खिलाया जा सकता है। रिंकू ने अभी तक इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चौथे टी20 में भी रिंकू ने फिनिशर का रोल अदा करते हुए 29 गेंद में 46 रन की पारी खेली थी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, एरोन हार्डी, टिम डेविड, जोश फिलिप, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन, नाथन एलिस