Ind vs Aus 5th ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 35 रनों से ये मैच जीतकर सीरीज पर भी 3-2 से कब्जा जमा लिया है। विश्वकप से पहले भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को पहले टी-20 सीरीज में 2-0 से हराया और फिर ये वनडे में 3-2 से हराकर सीरीज स्विप की है।

इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 273 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा था। हालांकि इसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही और भारतीय पारी 237 पर सिमट गई। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली।

भारत ने इस सीरीज से पहले पिछले तीन वर्ष में जो 13 द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं उनमें से 12 में जीत दर्ज की है। मोहाली में भी 359 रन बनाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने उसे चेज कर लिया था। विश्वकप से पहले ये टीम इंडिया के मनोबल के लिहाज से काफी निराशाजनक प्रदर्शन है।