IND vs AUS Boxing Day Test Match: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोनस्टास के बीच जो घटना घटी उसे सबसे करीब से उस्मान ख्वाजा ने देखा जो सैम के साथ ओपनिंग कर रहे थे। कोहली जब सैम से टकरा गए उससे बाद दोनों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई और इन दोनों को शांत करने के लिए सबसे पहले वहां ख्वाजा ही पहुंचे। ख्वाजा ने दोनों खिलाड़ियों को शांत करने का काम किया।

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जब पहले दिन का खेल खत्म हो गया उसके बाद उस्मान ख्वाजा ने इस घटना के बारे में बताया और पूरे विवाद में अपनी भूमिका का भी खुलासा किया। ख्वाजा ने एबीसी स्पोर्ट्स से बात की और सैम व कोहली के बीच जो कुछ भी हुआ उसके बारे में बताया। ख्वाजा ने बताया कि पहले तो उन्होंने कुछ नहीं देखा, लेकिन वो जब पीछे मुड़े तो उन्होंने उन दोनों को गर्मागर्म बहस करते हुए पाया।

ख्वाजा ने सैम-कोहली को किया शांत

ख्वाजा ने कहा कि उस वक्त तो मैंने कुछ नहीं देखा कि क्या हुए क्योंकि मैं दूसरी तरफ जा रहा था, लेकिन जब मैंने पीछे देखा तो कहा, वाव…ये क्या हो रहा है। मैंने देखा कि कोहली और सैम के बीच कुछ बातचीत चल रही है जो सामान्य नहीं था। मैं सोच में पड़ गया कि क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि सैमी जब खेल रहे थे तब आग उगल रहे थे और जाहिर है उनकी दिल की धड़कने बढ़ रही थी। मैं बस स्थिति को शांत करने आया था। आप जानते हैं कि पूरे समय सैम, बुमराह और कोहली के बीच थोड़ी बहुत बातचीत चल रही थी और मैं किसी भी शारीरिक संपर्क से प्रभावित नहीं होना चाहता था।

ख्वाजा ने आगे कहा कि मैं विराट को लंबे समय से जानता हूं, जब मैं अंडर-19 में था, तब वह अकादमी में आए थे। मैं उसे लंबे समय से जानता हूं। हम लंबे समय से दोस्त हैं, इसलिए मैंने सैम से कहा कि ‘तुम शांत रहो, शांत रहो, बल्लेबाजी करो, मैं उनसे (कोहली से) बात करूंगा और मैं इस मामले को सुलझा लूंगा। फिर कोहली से साथ ख्वाजा की क्या बात हुई इसके बारे में बात करते हुए कंगारू ओपनर ने कहा कि कुछ इसी तरह की बात है। आप सबकुछ नहीं जानते। मैदान पर जो होता है वो मैदान पर ही रहता है।

इस बीच आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में तीसरे चरण के मुकाबले में मुंबई को 9 विकेट से जीत मिली। इस मैच में श्रेयस अय्यर की जगह मुंबई टीम की कप्तानी शार्दुल ठाकुर ने की थी। मुंबई ने अरुणाचल प्रदेश को सिर्फ 73 रन पर आउट कर दिया और मैच में बड़ी जीत दर्ज की।