नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने शनिवार (28 दिसंबर) को मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के 8वें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की। यह ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए आठवें विकेट के लिए दूसरी सबसे साझेदारी है। नितीश और वाशिंगटन की इस जोड़ी ने 127 रन जोड़े।

IND vs AUS 4th Test LIVE Streaming: Watch Here

2008 में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बीच 107 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा। हालांकि, यह जोड़ी 2008 में सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के बीच 129 रनों की सर्वोच्च साझेदारी को पीछे छोड़ने से दो रन से चूक गई। नितीश का साथ देने जब सुंदर क्रीज पर आए तब भारत का स्कोर 7 विकेट पर 221 रन था।

ऑस्ट्रेलिया 116 रन से आगे

नाथन लियोन ने रविंद्र जडेजा को आउट किया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से अभी भी 253 रनों से पीछे थी। जब सुंदर आउट हुए तब भारत का स्कोर आठ विकेट पर 348 रन था। ऑस्ट्रेलिया 126 रन से आगे था। मेलबर्न में बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त हो गया। भारत ने 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया 116 रन से आगे। नितीश रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर क्रीज पर।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

1) 129 – हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर, 2008

2) 127 – वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी, 2024

3) 107 – अनिल कुंबले और हरभजन सिंह, 2008

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

नितीश रेड्डी इस शतक से साथ वर्तमान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 4 मैच की 6 पारी में 71 के औसत से 284 रन बनाए। उनसे ज्यादा केवल ट्रेविस हेड ने रन बनाए हैं। हेड ने 4 मैच की 6 पारी में 409 रन बनाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें