मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर नितीश कुमार रेड्डी ने शानदार कवर ड्राइव के साथ अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। जैसे ही गेंद बाउंड्री रोप पर पहुंची आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के इस ऑलराउंडर ने इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पाराज’ अंदाज में जश्न मनाया।
IND vs AUS 4th Test LIVE Streaming: Watch Here
दबाव में बल्लेबाजी करने आए नितीश कुमार रेड्डी ने धैर्य और दृढ़ संकल्प की पारी खेली और 81 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वाशिंगटन सुंदर के साथ शतकीय साझेदारी की। भारत ने सात विकेट खोने के बाद फॉलोऑन बचा लिया। चायकाल तक भारत ने 97 ओवर में 7 विकेट पर 326 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया 148 रन से आगे है। वाशिंगटन सुंदर 40 और नितीश रेड्डी 85 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 105 रन की साझेदारी हुई।
मैच में भारत की वापसी कराई
नितीश रेड्डी जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तब ऋषभ पंत का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम बैकफुट पर थी। भारत का स्कोर 6 विकेट पर 191 रन था। रविंद्र जडेजा के साथ उन्होंने 30 रन की साझेदारी की। जडेजा के आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए। ऐसा लगा रहा था कि भारत किसी तरह फॉलोऑन बचा लेगा। दोनों ने 105 रन की साझेदारी करके भारत को मैच में बनाए रखा।
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
474(122.4)& 234(83.4)
India
369(119.3)& 155(79.1)
Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs
नितीश कुमार रेड्डी ने लगातार रन बनाए
नितीश कुमार रेड्डी इस पूरी सीरीज में अच्छी फॉर्म में हैं और जब शीर्ष क्रम विफल रहा तो उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। पर्थ में पहले टेस्ट में नितीश कुमार ने 41 और नाबाद 38 रन बनाए। इसके बाद एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 42 रन बनाए। हालांकि, गाबा में तीसरे टेस्ट में वह सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इस युवा खिलाड़ी ने अर्धशतक बनाया। सीरीज में नितीश रेड्डी के प्रदर्शन की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।