भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में नितीश कुमार रेड्डी के शतक और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजीने जान फूंक दी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट का परिणाम कुछ भी हो सकता है। भारत जीत सकता है, ऑस्ट्रेलिया जीत सकता है और ड्रॉ भी हो सकता है। भारतीय टीम चौथे दिन पहले सत्र में 369 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली।
IND vs AUS 4th Test LIVE Streaming: Watch Here
आइए जानते हैं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड
सिर्फ 1 बार हुआ 300 से ज्यादा का टारगेट चेज
मेलबर्न में 300 से ज्यादा का टारगेट सिर्फ 1 बार चेज हुआ है। 1928 में इंग्लैंड ने 332 का टारगेट चेज किया था। 250 से 300 के बीच का टारगेट 6 बार चेज हुआ है। इंग्लैंड ने 1895 में 297, साउथ अफ्रीका ने 1953 में 295,ऑस्ट्रेलिया ने 1929 में 286, इंग्लैंड ने 1908 में 282, ऑस्ट्रेलिया ने 1951 में 260 और ऑस्ट्रेलिया ने 1961 में 258 रन का टारगेट चेज किया है।
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
474(122.4)& 234(83.4)
India
369(119.3)& 155(79.1)
Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs
200 से 250 के बीच का टारगेट 4 बार हुआ चेज
200 से 250 के बीच का टारगेट 4 बार चेज हुआ है। इंग्लैंड ने 1962 में 234, ऑस्ट्रेलिया ने 2013 में 231, इंग्लैंड ने 1911 में 219 और ऑस्ट्रेलिया ने 1921 में 211 रन का टारगेट किया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 1990 में 197,साउथ अफ्रीका ने 2008 में 183, ऑस्ट्रेलिया ने 1964 में 134 और 1991 में 128 रन चेज किए थे।
मेलबर्न में भारत का रिकॉर्ड
मेलबर्न में भारत 4 मैच जीता है। ऑस्ट्रेलिया में इतने मैच किसी भी मैदान पर वह नहीं जीता, लेकिन रन चेज करते हुए केवल 1 ही मैच ही जीता है। 2020 में भारत 8 विकेट से जीता था, लेकिन उसे 70 रन का टारगेट मिला था। जसप्रीत बुमराह ने 2 ओवर में 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर ढकेल दिया। इसके साथ ही उन्होंने 200 विकेट लेकर इतिहास भी रचा। क्लिक करके पढ़ें।