बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए अहम होगा। 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से दोनों मैच काफी अहम होने वाले हैं। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट जीतने वाली टीम मजबूत स्थिति में होगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की खबर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की रिटायरमेंट है। मेलबर्न में वह भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं।

भारत के लिए अच्छी खबर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का मेलबर्न में रिकॉर्ड है। केवल 4 पारियों में उन्होंने यहां 13 के औसत से 15 विकेट लिए है। वह मेलबर्न में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड भी यहां बढ़िया है। मोहम्मद सिराज भी यहां 1 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने मेलबर्न में ही डेब्यू किया था।

मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह ने 2 मैच की 4 पारियों में 13.06 के औसत से 15 विकेट लिए हैं। 33 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। उनके अलावा दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने 3 मैच की 6 पारियों में 37 के औसत से 15 विकेट लिए हैं।

मेलबर्न में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन

रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया था और वह अब इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने 3 मैच की 6 पारी में 32.57 के औसत से 14 विकेट लिए हैं। दिग्गज कपिल देव के भी 3 मैच की 6 पारियों में 20.50 के औसत से 14 विकेट हैं। इसके उमेश यादव के 13, बीएस चंद्रशेखर के और जहीर खान के 12 और अजीत अगरकर के 10 विकेट हैं।

मेलबर्न में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन

गाबा टेस्ट में रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी काफी साधारण दिखी थी। मेलबर्न में उनका रिकॉर्ड बढ़िया है। उन्होंने 2 मैच की 4 पारियों में 21.25 के औसत से 8 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 82 रन देकर 3 विकेट है। मोहम्मद शमी ने भी यहां अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने 2 मैच की 4 पारियों में 9 विकेट लिए हैं।

मेलबर्न में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने 2020 में मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू किया था। यह दौरा उनके लिए शानदार रहा था। उन्होंने 1 मैच की दो पारी में 15.40 के औसत से 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने पहली पारी में मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन का विकेट लिया था। दूसरी पारी में उन्होंने ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन और नाथन लियोन को आउट किया था। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर डालें नजर