ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़कर भारत को मैच में वापसी कराने वाले नितीश कुमार रेड्डी से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसमें लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को नितीश कुमार रेड्डी के परिवार को बधाई देते हुए देखा जा सकता है।नितीश के परिवार से मिलकर सुनिल गावस्कर भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू आ गए।

IND vs AUS 4th Test LIVE Streaming: Watch Here

गावस्कर ने नितीश के मम्मी-पापा से कहा कि उन्होंने भारत को हीरा दिया है। इसके बाद के माता-पिता और बहन ने सुनील गावस्कर के पैर छुए। स्टार स्पोर्ट्स की ओर जारी वीडियो में नितीश के माता-पिता से सुनील गावस्कर कहते हैं, “मुझे मालूम है आप लोगों ने कितना सेक्रिफाइस किया है। आपकी वजह से मेरे आंखों में आंसू आ रहे थे। आपके वजह से भारत को ये हीरा मिला है।”

मां ने क्या कहा?

नितीश की बहन तेजस्वी रेड्डी ने अपनी मां की बातों को अनुवाद किया, जिन्होंने कभी नहीं सोचा था कि महान क्रिकेटर्स से बधाई मिलेगी। नितीश की बहन ने कहा, “उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इन दिग्गजों के साथ इस जगह पर होंगी। वो अपनी भावनाएं व्यक्त करने में असमर्थ हैं। उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मेरा भाई इतने बड़े मैदान पर खेल रहा है और उसने इतनी बड़ी पारी खेली है।”

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

टॉम एंड जेरी जैसा रिश्ता

सुनील गावस्कर ने तेजस्वी से कहा, ” क्या उन्होंने (नितीश) आपको परेशान किया है?” तेजस्वी ने सहमति जताते हुए कहा, “बिल्कुल सर! भाई-बहन का रिश्ता ऐसा ही होता है। यह हमेशा टॉम एंड जेरी जैसा रिश्ता रहा है। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हम आमतौर पर इसे ज्याजा नहीं दिखाते हैं, लेकिन हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। मुझे बहन होने पर बहुत गर्व है। वह हमेशा कहा करता था कि मैं एक दिन तुम सबको गौरवान्वित करूंगा और कल वह दिन था।”

नितीश के पिता सबसे ज्यादा भावुक नजर आए

नितीश के पिता सबसे ज्यादा भावुक नजर आए। हों भी क्यों न? वह उन लोगों के प्रति आभारी थे, जिन्होंने विशाखापत्तनम के इस युवा बल्लेबाज को इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की। तेजस्वी रेड्डी अपने पिता की बातों को अनुवाद करते हुए बताया, “मेरे पिता बहुत खुश हैं। वे सभी का नाम लेकर धन्यवाद कर रहे हैं। सभी की वजह से हम यहां हैं। नितीश की वजह से हम यहां हैं। हम हमेशा सभी के आभारी रहेंगे।” नितीश रेड्डी और उनके पिता के संघर्ष के बारे में पढ़ें।