भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चौथे टी20 मैच के लिए श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं और वह भारतीय टीम के अब उप-कप्तान होंगे। इस पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया था और टीम के उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ थे, लेकिन अब उनकी जगह टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे।

श्रेयस अय्यर को पहले तीन मैचों के लिए आराम दिया गया था क्योंकि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए लगातार खेले थे। श्रेयस अय्यर टीम के साथ जुड़ चुके हैं, और इस बात की उम्मीद है कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। वैसे कंगारू टीम के खिलाफ टी20आई में उनका रिकॉर्ड काफी खराब रहा है।

टी20आई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद खराह है श्रेयस का रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने कंगारू टीम के खिलाफ अब तक सिर्फ 2 टी20 मुकाबले खेले हैं और इन दोनों मैचों में इस टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इस टीम के खिलाफ खेले इन मैचों में श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 12 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर भी इस टीम के खिलाफ नाबाद 12 रन रहा है। उन्होंने 2020 में इस टीम के खिलाफ यह दोनों मुकाबले खेले थे। श्रेयस अय्यर की एक साल के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है और उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और उस मैच में वह डक पर आउट हुए थे।

श्रेयस अय्यर का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए पहला टी20 मैच एक नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 49 टी20आई मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1043 रन बनाए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक 30.67 की औसत के साथ यह रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर इस प्रारूप में नाबाद 74 रन रहा है। टी20 में श्रेयस अय्यर ने अब तक 7 अर्धशतक लगाए हैं।