India vs Australia 3rd Test, Weather Forecast Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। यह सीरीज का पहला मैच जिसका फैसला आखिरी दिन होगा। भारतीय टीम ने खुद को फॉलो ऑन से बचा लिया है और अब उसकी नजर ड्रॉ पर है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। हालांकि इस मुकाबले के परिणाम पर मौसम का भी अहल रोल रहने वाल है।
मौसम का हाल
ब्रिस्बेन टेस्ट के चारों दिन बारिश का खलल देखने को मिला है। यही कारण है कि यह मैच आखिरी दिन तक खिच गया है। अब आखिरी दिन भी बारिश के कारण खलल होगा। एक्यूवेदर के मुताबिक बुधवार को भारी बारिश की संभावना है। एक्यूवेदर के मुताबिक 18 दिसंबर को 65 प्रतिशत बारिश के आसार है। रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रिसबेन में मंगलवार रात को कोई बारिश नहीं होगी लेकिन बुधवार सुबह 7 बजे से तेज बारिश की भविष्यवाणी है। अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए अच्छी खबर होगी।
राहुल (84) और रविंद्र जडेजा (77) की अर्धशतकीय पारियों के बाद बुमराह (नाबाद 10) और आकाश दीप (नाबाद 27) ने आखिरी विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी करके फॉलोऑन टालकर भारत को शर्मनाक स्थिति से बचा लिया।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना पहला मैच खेल रहे आकाश दीप जब क्रीज पर आये तब भारत का स्कोर नौ विकेट पर 213 रन था और टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए और 33 रन की जरूरत थी। उन्होंने बुमराह के साथ आखिरी विकेट के लिए अटूट साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को हताश किया। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 252 रन बना लिये हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित इस मैच के दूसरे दिन तक सात विकेट पर 405 रन बना लिये थे लेकिन टीम ने पारी घोषित किये बिना तीसरे दिन भी खेलना जारी रखा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर सिमटी थी।
