IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंदिता देखने को मिल रही है। पहले टेस्ट मैच यानी पर्थ में इन दोनों के बीच कुछ नोक-झोंक भी हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच की लड़ाई और रोमांचक हो गई। दोनों खिलाड़ियों के बीच चल रही इस स्पर्धा में फिलहाल तो स्टार्क ही हावी नजर आ रहे हैं जिन्होंने यशस्वी के रन बनाने की धार को कुंद कर दिया है।
एक शतक के बाद नहीं चल रहा है यशस्वी का बल्ला
यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में अब तक कुल 5 पारियां खेली हैं। इन 5 पारियों में से उन्होंन पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रन का विशाल स्कोर बनाया था और टीम को जीत दिलाने में मदद की थी, लेकिन उसके बाद वो रन नहीं बना पा रहे हैं। गाबा में तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी यशस्वी ने सिर्फ 4 रन बनाए तो वहीं एडिलेड में भी उनका बल्ला नहीं चल पाया। इस टेस्ट सीरीज में अब तक यशस्वी को 5 पारियों में 3 बार स्टार्क ने आउट किया हैा।
5 पारियों में यशस्वी को स्टार्क ने 3 बार किया है आउट
इस टेस्ट सीरीज में स्टार्क ने यशस्वी के पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में डक पर आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया था तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच यानी एडिलेड में भी स्टार्क ने यशस्वी को शून्य पर आउट किया। वहीं तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में यानी गाबा में फिर से यशस्वी स्टार्क का शिकार बने और 4 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। यानी इन तीन टेस्ट मैच की हर पारी में यशस्वी जायसवाल को स्टार्क ने अपने गेंद पर आउट किया है। स्टार्क ने अब तक यशस्वी को 5 में से 3 पारियों आउट किया है जिसमें वो दो बार डक पर आउट हुए तो वहीं एक बार गोल्डन डक पर भी आउट हुए।
इस बीच आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में 3 साल के बाद टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान की वापसी हुई।