बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के गाबा टेस्ट में भारतीय टीम बैकफुट पर है। पहले गेंदबाजों ने 445 रन लुटाए। इसके बाद टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज 44 रन के अंदर पवेलियन लौट गए। भारत के लिए परेशानी का सबब सबसे बड़े ‘मैच विनर’ऋषभ पंत का न चलना है। पंत लागतार 5 पारी में फेल हुए हैं। पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरों पर भारत की सफलता में उनकी अहम भूमिका थी। इस दौरे पर उनका बल्ला अबतक एक भी मैच में नहीं चला है।

ऋषभ पंत ने 5 पारियों में सिर्फ 96 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें खूब परेशान किया है। कमिंस ने पंत को पिछली 5 पारियों में 3 बार आउट किया है। इससे पहले वह पंत को 1 बार भी आउट नहीं कर पाए थे। पंत का न चलना भारत के लिए परेशानी का सबब है। बीते कुछ सालों से वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े ‘मैच विनर’ रहे हैं। खासकर विदेश में। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पंत ने केवल 96 रन बनाए हैं। 19.20 का औसत है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत का प्रदर्शन

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 78 गेंद पर 37 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह 1 रन बनाकर आउट हुए थे। पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 35 गेंद पर 21 और दूसरी पारी में 31 गेंद पर 28 रन बनाए थे। कमिंस के अलावा नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने 1-1 बार आउट किया है। लियोन ने पर्थ में दूसरी पारी में आउट किया था। स्टार्क ने एडिलेड में दूसरी पारी में आउट किया था।

पैट कमिंस बनाम ऋषभ पंत

पारीरनगेंदआउट
इस सीरीज से पहले1191141
इस सीरीज में522413

ऋषभ पंत का विदेश में रिकॉर्ड

ऋषभ पंत का विदेश में रिकॉर्ड में शानदार टेस्ट रिकॉर्ड है। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में 10 मैच की 17 पारी में 48 के औसत से 720 रन बनाए हैं। इंग्लैंड में 9 मैच की 17 पारी में 32.70 के औसत से 556, साउथ अफ्री का में 3 मैच की 6 पारी में 37.20 के औसत से 186 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड में 2 मैच की 4 पारी में 15 के औसत से 60 रन बनाए हैं। विदेश में पंत ने 27 मैच की 48 पारी में 37.40 के औसत से 1683 रन बनाए हैं। 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह से मांगी माफी

ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह से नस्लीय टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। गाबा टेस्ट के दूसरे दिन फॉक्स स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह को “मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट” बताया था। उन्होंने तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले ऑन एयर माफी मांगी। (पूरी खबर पढ़ें)