भारतीय टीम ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन रविवार (15 दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। जसप्रीत बुमराह समेत अन्य गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने 75 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। इस बीच भारत के लिए बुरी खबर आई है। स्ट्राइक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं। उन्हें पैर में दिक्कत महसूस हुई और वह बीच ओवर में मैदान से बाहर चले गए। मामला ऑस्ट्रेलिया की पारी के 37 वें ओवर का है। आकाशदीप ने ओवर पूरा किया।

IND vs AUS, 3rd Test Match Full Scorecard In Hindi: Watch Here

आकाशदीप की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। अंपायर ने नॉट आउट दिया। ऐसा लग रहा था कि गेंद विकेटों के बीच में लगती, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था। रिप्ले के दौरान स्निको से यह कंफर्म हुआ। यह बात भारतीय टीम भी जानती थी। यही वजह है कि रोहित शर्मा ने रिव्यू नहीं लिया।

सिराज मैदान पर वापस आए

मोहम्मद सिराज ने मैदान से बाहर जाने से पहले 10.2 ओवर में 28 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। हालांकि, राहत की खबर यह है कि वह 40वें ओवर में मैदान पर आ गए। उन्होंने डाइव लगाकर गेंद भी रोकी। ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन 43 ओवर में 3 विकेट पर 104 रन बना लिए। स्टीव स्मिथ 25 और ट्रेविस हेड 20 रन बनाकर क्रीज पर। उस्मान ख्वाजा 21, नाथन मैकस्वीनी 9 और मार्नस लाबुशेन 12 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने 2 औप नितीश रेड्डी ने 1 विकेट लिए।

भारत की शानदार गेंदबाजी

गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण केवल 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया। भारतीय गेंदबाज शनिवार (14 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बहुत परेशान नहीं कर रहे थे, लेकिन रविवार (15 दिसंबर) को ऐसा नहीं था। भारतीय गेंदबाजों ने पहली गेंद से सही लाइन पर गेंदबाजी की। इसका फायदा जल्द मिला और उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी पवेलियन लौट गए। गाबा टेस्ट के दूसरे दिन आधे घंटे पहले मैच शुरू हुआ। 98 ओवर का मैच होगा। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)