मोहम्मद शमी की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उपलब्धता पर अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन इस तेज गेंदबाज को विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए बंगाल टीम में चुना गया है। एक अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश कुमार के साथ शमी को 21 दिसंबर से शुरू होने वाले 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा हैं।

चोट के कारण एक साल तक बाहर रहने के बाद मोहम्मद शमी ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में खेलने से पहले चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच खेला। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट्स की देखरेख में उन्होंने लगातार नौ टी20 मैच खेले।

मोहम्मद शमी ने 11 विकेट चटकाए

इसमें उन्हें कोई दिक्कत में नहीं दिखे और इस दौरान उन्होंने 11 विकेट चटकाए। 34 वर्षीय तेज गेंदबाज को अभी भी बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्पोर्ट्स साइंस विंग से मंजूरी का इंतजार है। शमी को लेकर रोहित शर्मा ने हाल ही में कहा था कि भारतीय टीम प्रबंधन इस अनुभवी तेज गेंदबाज के साथ सावधानी से पेश आएगा।

शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने पर कोई चर्चा नहीं

टीम प्रबंधन, भारतीय चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के बीच आम सहमति यह है कि टी20 मैच विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में कठिन टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार होने का कोई संकेत नहीं हैं। एक दिन में 20 से अधिक ओवर गेंदबाजी करने और बड़े स्टेडियम में फील्डिंग करने की शारीरिक मांग के कारण चोट लगने का गंभीर जोखिम होता है। क्रिकबज ने पहले भी बताया था कि इस स्तर पर शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के बारे में प्रमुख हितधारकों के बीच कोई चर्चा नहीं हुई है। बंगाल की टीम 21 दिसंबर को हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

बंगाल की टीम

सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेट कीपर), सुमंत गुप्ता, शुभम चटर्जी, रंजोत सिंह खैरा, प्रदीप प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह (सीनियर), मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, एमडी कैफ, सूरज सिंधु जायसवाल, सायन घोष और कनिष्क सेठ।

मोहम्मद सिराज चोटिल

मोहम्मद शमी के एडिलेड टेस्ट में जसप्रीत बुमराह दिक्कत में दिखे थे। गाबा टेस्ट में मोहम्मद सिराज दिक्कत में दिखे। गाबा टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाजी करते वक्त सिराज दिक्कत में दिखे। इसके बाद बीच ओवर में ही वह मैदान से बाहर गए। भारत के लिए अच्छी खबर यह रही कि वह थोड़ी देर में ही मैदान पर आ गए। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)