IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी, लेकिन इससे पहले कंगारू टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने बुमराह को लेकर अपनी राय जाहिर की। नाथन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गाबा टेस्ट मैच में वो बुमराह पर कुछ और प्रहार कर पाएंगे।

इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों की 4 पारियों में बुमराह ने मैकस्वीनी को 3 बार आउट किया है। 25 साल के मैकस्वीनी का इस सीरीज के जरिए टेस्ट डेब्यू हुआ था, लेकिनवो ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए। पर्थ में यानी पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 10 और 0 रन की पारी खेली थी जबकि ए़डिलेड टेस्ट मैच में उन्होंने 39 और 10 रन की पारी खेली थी। हालांकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हार मिली थी।

गाबा में बुमराह को कुछ और पंच दे सकूंगा

बुमराह के खिलाफ संघर्ष कर रहे मैकस्वीनी ने कहा कि दुनिया के बेस्ट बॉलर में से एक बुमराह का सामना करना वो भी करियर के शुरुआती दौर में एक कठिन चुनौती है, लेकिन वो इसे आसानी से ले रहे हैं। मैकस्वीनी ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि अपने करियर की शुरुआत में जसप्रीत जैसे गेंदबाज का सामना करना, इससे ज्यादा मुश्किल कुछ और नहीं हो सकता है। हालांकि एडिलेड में एक स्पैल से गुजरने के बाद मुझे कुछ आत्मविश्वास मिला। जितना अधिक मैं उनका सामना करूंगा, उतना ही मैं उनके खिलाफ सहज हो जाऊंगा।

बुमराह इस दौरे पर भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं, उन्होंने पर्थ टेस्ट में आठ विकेट और एडिलेड में चार विकेट लिए। वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज के रूप में उभरे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के लिए एक बड़ा खतरा बने हुए हैं। मैकस्वीनी ने बुमराह की अनोखी गेंदबाजी शैली के बारे में बात किया और कहा कि वो बेहद अनोखे गेंदबाज हैं। वो साफ तौर पर विश्व स्तरीय हैं और मैंने जिन-जिन गेंदबाजों का अब तक सामना किया है उनमें से अधिकांश से थोड़े अलग हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह के खिलाफ रन बनाने को लेकर गेम प्लान बनाने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि गाबा में मैं कुछ और पंच मार सकता हूं।