IND vs AUS: इस बात की चर्चा जोर-शोर से हो रही है कि तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को मौका दिया जाना चाहिए। हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेले हैं और दूसरे मैच में वो ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हो पाए थे। अब टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से हर्षित को बाहर करेगी या नहीं इस पर सबकी नजर बनी रहेगी, लेकिन उससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि हर्षित को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए या नहीं।
हर्षित को प्लेइंग इलेवन में मिलना चाहिए मौका
पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि मैं तीसरे टेस्ट मैच के लिए हर्षित के साथ जाना पसंद करूंगा क्योंकि उन्होंने पहले दोनों टेस्ट मैच खेले हैं। अगर उन्होंने एक मैच में अच्छा नहीं किया है तो फिर उन्हें सपोर्ट किए जाने की जरूरत है और इसकी वजह से मैं चाहूंगा कि वो गाबा में खेलें। वहीं जहां तक आकाशदीप की बात है तो आपको उन्हें पहले टेस्ट मैच में खिलाने की जरूरत थी, अगर आप उन्हें खेलते हुए देखना चाहते थे। आकाशदीप ने भारत में टेस्ट में काफी अच्छा किया है, लेकिन हर्षित ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा कर सकते हैं और आपको उन्हीं के साथ जाना चाहिए।
प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं अश्विन
पुजारा ने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर शायद टीम में आ सकते हैं, लेकिन वो टीम में स्पिनर नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर होंगे जो गेंदबाजी भी करते हैं। वहीं अगर आप तीसरे टेस्ट मैच में 5वें गेंदबाज के साथ जाते हैं तो फिर अश्विन टीम में बने रहेंगे। वहीं जहां तक सुंदर का सवाल है तो वो एक बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी भी कर लेते हैं। वहीं पुजारा ने कहा कि भारत को सेम बैटिंग क्रम के साथ जाना चाहिए और रोहित को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहिए।
इस बीच आपको बता दें कि रोहित शर्मा को नंबर 6 पर क्यों करनी चाहिए बल्लेबाजी और वो रन बनाने में क्यों सफल नहीं हो रहे हैं इसके बारे में चेतेश्वर पुजारा ने बताया। उन्होंने रोहित को बल्लेबाजी संबंधी कुछ टिप्स भी दिए।